संयुक्त कलेक्टर ने चंद्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया

अलीराजपुर।  आज चंद्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वास केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर का निरीक्षण संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भवर द्वारा किया गया । यहां पर कुल 12 दृष्टिहीन बच्चों ब्रेल लिपि में अध्ययन करते हुए पाए गए , उपस्थित बच्चों द्वारा ब्रेल लिपि में पढते एव ब्रेल लिपि में लिखते हुए पाए गए हैं रसोईया कक्ष का परीक्षण किया गया जिसमें दाल, चावल, मिर्ची पाउडर तथा आटा अच्छी गुणवत्ता में पाया गया किंतु रसोईया कक्ष मैं स्वच्छता का अभाव , रसोईया कक्ष तथा बच्चों के निवासरित कक्ष झज्जर स्थिति में पाए गए उक्त संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए , निरीक्षण संध्याकाल होने से दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा भजन गान किया गया, भजन गान उपरांत बच्चों को स्वल्पहार प्रदाय करते हुए संस्था को पुन संस्था को झज्जर भवन को रिपेयरिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया

Comments are closed.