नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट
मंगलवार को जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों ने अपने नियमितीकरण को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन सांसद कांतिलाल भूरिया को सौंपा। इस अवसर पर संयुक्त अतिथि शिक्षकों ने कहा कि प्रभारी मंत्री सुरेंद्र बघेल ने भी अतिथि शिक्षकों को जल्द नियमितीकरण की बात कहीं थी तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वचन पत्र में कहा था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। इस ज्ञापन के बात सांसद भूरिया ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की मांगों को वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री के पास पहुंचाएंगे। व नियमितीकरण की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक जिलाध्यक्ष महेश भूरिया, उपाध्यक्ष अमित कनेश, दिनेश मंडलोई, आजमसिंह चौहान, लोंगसिंह चौहान, भीका गणावा, कैलाश मंडलोई, हरसिंह धाकड़, रुस्तान भयडिया, कुशलसिंह मंडलोई, संजय बघेल, प्रतापसिंह डामोर, प्रियंका शर्मा, रीना कनेश मौजूद थे ज्ञापन का वाचन महेश भूरिया ने किया।
)