जितेंद्र वाणी, नानपुर
आज अलीराजपुर जिले के नानपुर में संत श्री शिरोमणि श्यामदास जी महाराज धामनोद वाले का नानपुर में घनस्याम माली के निज निवास पर गुजरात मे कथा वाचन के लिए जाते समय ग्राम के समाजनो के आग्रह करने पर रुके आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि संत श्री स्यामदास जी हमेशा जरूरत मन्दो की मदद करते है। उन्होंने बताया की हमारी टीम ने बोट के द्वारा नर्मदा किनारे रहने वाले गरीब जरूरत मंद लोगो के लिए एक एक घर जा कर सोर ऊर्जा व खाने की व्यवस्था कोरोनो काल मे की है।
