संत जोसेफ हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

0

अंतरवेलिया। गणतंत्र दिवस संत जोसेफ हाई स्कूल अंतरवेलिया में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर किशोर पडवाल मेघनगर व विशिष्ट अतिथि पत्रकार हितेंद्र सिंह राठौर थे। उनका स्वागत विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सरिता व विद्यालय की मैनेजर सिस्टर कविता के द्वारा किया गया। 

स्वागत के बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के सभी बच्चों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन विलियम सिंगाड़िया व प्रेमलता गणावा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें मुख्य रूप से फैंसी ड्रेस, देशभक्ति कविता, एक्शन सॉन्ग व  देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया जिसका निर्देशन श्री जोय गोवरिया में डेनिस  गमार के द्वारा किया गया। साथ ही  विद्यालय के सभी शिक्षकों व बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।कार्यक्रम के अंत में जयप्रकाश द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.