संजय गांधी बने मालवा तेरापंथ सभा के अध्यक्ष

May

आलीराजपुर। आज दिनांक 09 जून को केशर कॉलोनी करमदी रोड़ रतलाम में परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री उर्मिला कुमारी जी आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में मालवा तेरापंथ सभा के सत्र 2024-26 के अध्यक्ष पद मनोनयन हेतु तेरापंथ मालवा सभा की मीटिंग रखी गई थी । तेरापंथ मालवा सभा की उपरोक्त मीटिंग में संपूर्ण मालवा क्षैत्र की सभाओं के अध्यक्ष एवं सभा सदस्यों को आमंत्रित किया गया था । साध्वी श्री जी के मंगलाचरण एवं मंगल उद्बोधन से प्रथम सत्र की शुरुआत हुई । तत्पश्चात निवर्तमान मालवा सभा अध्यक्ष श्री पूनम चंद जी पर बरबेटा ने स्वागत भाषण दिया एवम निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप जी पीपाड़ा ने पिछले सत्र में हुए आय, व्यय एवं कार्य को सभी सदस्यों के सम्मुख रखा । कार्यक्रम के तीसरे एवम अंतिम सत्र में उज्जैन, इंदौर,देवास,रतलाम,नीमच, जावद,बोरी,उदयगढ़,

जोबट,रानापुर,झाबुआ,कालीदेवी,कल्याणपुरा,राजगढ़, झकनावदा,तारखेडी,

बोलासा,पेटलावद,बदनावर,बखतगढ़,

धतुरिया

सारंगी,

रायपुरिया करवड़,थांदला,बामनिया,बिरमावल,कैसूर, ,बड़नगर ,सादलपुर,मोहनकोट,पालड़ी,

रेनमऊ ,बांगरोद, बेटमा,गांधीनगर आदि सभाओं से आए सभा अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मिलकर संजय गांधी बोरी को वर्ष 2024-26 हेतु नवीन अध्यक्ष पद पर मनोनित किया ।

नवीन अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार मानते हुए कहा की मैं केवल नाम का अध्यक्ष बना हु लेकिन काम हम सभी को मिलकर करना है। आप सभी अपने आपको अध्यक्ष मानकर संघ की गरिमा में मालवा सभा के कार्यों के द्वारा किस तरह अभिवृद्धि की जा सकती है इस दिशा में चिंतन कर मालवा क्षैत्र का नाम रोशन करे । अंत में नवीन अध्यक्ष द्वारा पूज्य आचार्य प्रवर की विहार सेवा में लगातार पांच वर्ष से चौका सेवा देने वाले झाबुआ के श्रावक श्री राजेंद्र जी चौधरी एवं कालिदेवी के श्रावक श्री कमल जी गादिया का अभिनंदन किया गया ।