संघ करेगा भव्य राम मंदिर के लिए निधि संग्रह, हर घर हर व्यक्ति तक पहुंचने के लिए बनाई कार्ययोजना

0

राज सरतलिया, पारा

पारा श्री राम मंदिर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिये निधी संग्रह कायर्क्रम की योजना बनाई गई ।8 दिसंबर  को रामा तहसील की समन्वय समिति की बैठक में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या राम मंदिर के लिये निधि संग्रह के लिये ग्राम स्तर पर पारा नगर की बैठक पारा श्री राम मंदिर पर सम्प्पन हुई ।रामा तहसील कार्यवाहक उमेश सेतन  ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिये हर गाँव फलिये से प्रत्येक मकान और व्यक्ति से सम्पर्क साध कर निधि संग्रह की जाएगी ।इस कार्यक्रम में पहले 1 जनवरी को वाहन रैली निकाल कर प्रचार प्रसार किया जायेगा। 14 जनवरी को पारा नगर में प्रभात फेरी निकलेगी 15 जनवरी को भव्य सोभा यात्रा के साथ निधी संग्रह का शुभारंभ करने की योजना के बारे में बताया पूरे भारत वर्ष में निधि संग्रह होगा। अयोध्या में भव्य रामन्दिर निर्माण को लेकर यह कार्यक्रम तय हुआ है ।
इस निधि संग्रह कार्यक्रम में मंडल कार्यवाह अनिल  प्रजापत एवं अन्य स्वयंसेवक भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम के सयोंजक प्रकाश छाजेड़ को बनाया और सह संयोजक अमृत राठौर  को बनाया गया तथा प्रभात फेरी ,वाहन रैली ,शोभायात्रा आदि कार्यक्रम के प्रभारी और सह प्रभारी क्रमशःइन्हें बनाया गया राजा सरतालिया, मनोज सोनी ,अर्पित कोठारी, शुभम सोनी रोमिराज सेन, पलाश कोठारी को यह दायित्व सोंपे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.