संगीतमयी भागवत ज्ञान गंगा 12 अगस्त से होगी प्रारंभ, 50 लाख शिवलिंग निर्माण करने का अनुमान

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
अलीराजपुर के स्थानीय राजराजेश्वर महादेव मंदिर राजवाडा प्रांगण में दिनांक 12 अगस्त रविवार से श्री परशुराम वेदप्रचार समिति म.प्र. के तत्त्वावधान में संगीतमयी भागवत पुराण का शुभारंभ होगा। यह आयोजन 12 से 18 अगस्त तक 7 दिवस तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा। व्यास पीठ पर पंडित कमलेश नागर (नानपुर) विराजमान होकर कथा वाचन करेगें।
रविवार दोपहर एक बजे भागवत पुराण की यजमान सुमनबेन कुलकर्णी (आम्बुआ) मस्तक पर भागवत पुराण धारण कर बहुसंख्या में उपस्थित भक्तों एवं शेष यजमान महेश पटेल, मकु परवाल, पूर्णिमा अरुण व्यास तथा प्रकाशचन्द्र राठौड़, के साथ संक्षिप्त जूलुस के रूप में पाण्डाल में पहुंच कर व्यास पीठ पर भागवत पुराण स्थापित करेगी।
इसके साथ ही शिवलिंग निर्माण का कार्य भी चलेगा। महिला – पुरुष भागवत श्रवण के साथ शिवलिंग निर्माण भी करेंगे। 21 लाख शिवलिंग निर्माण का संकल्प लिया गया है, और आज तक 16 लाख शिवलिंग निर्मित हो चुके हैं। महिला एवं पुरुष भक्तों का अतिउत्साह देखकर अनुमान है, की 50 लाख शिवलिंग निर्मित हो जाएगे। दो दिन कोई कथा नहीं होने से भक्तों की उपस्थिति घटी हुई थी, भागवत प्रारंभ होते ही पुनः भक्तों की भीड़ उमडेगी।
मीडिया प्रभारीद्वय निरंजन मेहता एवं कृष्णकांत बेडिया ने बताया कि, कार्यक्रम में वेदप्रचार समिति पदाधिकारी प्रदीप मण्डलोई वालीपुर, हेमंत त्रिवेदी सुसारी, संदीप शर्मा उर्दना, अक्षय पाण्डे कलवानी, उमेश शर्मा कापसी भी पधारेगे। प्रतिदिन शिवलिंगो से निर्मित आकृति का आकर्षक श्रृंगार अमन पण्डया जलखेडा एवं ललितपूरी बैतूल कर रहे हैं। प्रतिदिन की व्यवस्था प्रमोद मंत्री, रामनाथ यादव, आशुतोष दुबे तथा श्याम मैलाना द्वारा की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.