पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
कोरोना वाइरस के प्रभावों के चलते पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। अलीराजपुर में भी 21 दिनों तक लॉक डाउन रहेगा, जिसमे दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं निश्चित समय में ही मिल सकेंगी। काम, धंधा, रोजगार सब कुछ बन्द हो गया है।
अलीराजपुर नगर में कई लोग ऐसे है, जो रोज कमाते व रोज खाते हैं। लॉक डाउन के कारण ऐसे लोगो को गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। इन परिस्थितियों में नगर के युवाओं का बिंदास ग्रुप ऐसे लोगो की मदद के लिए आगे आया है।
बिंदास ग्रुप के द्वारा ऐसे सभी जरूरत मंद लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। इसके लिए नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल एवं महेश पटेल द्वारा बिंदास ग्रुप के सदस्यों को भोजन बनवाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। इस अवसर पर महेश पटेल ने कहा कि पटेल परिवार के दरवाजे जरूरत मंदो के लिए हमेशा खुले हैं, व खुले रहेंगे। संकट की घड़ियों में पटेल दंपत्ति द्वारा किये गए सहयोग के लिए बिंदास ग्रुप के सदस्यों व नगर के अन्य समाज सेवियों ने धन्यवाद प्रेषित किया। पटेल दम्पत्ति ने नगर की जनता से अपील की है, की कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए घर मे रहे – सुरक्षित रहे व प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करे।
)