श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है : नागर सिंह चौहान

0

आलीराजपुर। पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व अटल विहारी वाजपेयी जी के 101 वे जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने कहा कि अटल बिहारी एक सशक्त राजनेता के साथ-साथ एक सहृदय कवि भी थे। अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए हैं, उतना ही प्यार उनकी कविताओं को भी मिला है। वाजपेयी की कविताएं हमें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और हार नहीं मानने की प्रेरणा देती हैं। अगर अटल जी की कविताओं को हम वास्तविकता में अपने जीवन में उतार लें तो हमारा आत्मविश्वास कभी नहीं डिग सकता। 

भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने अटल बिहारी बाचपाई जी के राजनैतिक संघर्ष को विस्तार से बताते हुए कहा कि सन् १९५७ से १९७७ तक जनता पार्टी की स्थापना तक वे बीस वर्ष तक लगातार जनसंघ के संसदीय दल के नेता रहे। मोरारजी देसाई की सरकार में सन् १९७७ से १९७९ तक विदेश मन्त्री रहे और विदेशों में भारत की छवि बनायी। १९८० में जनता पार्टी से असन्तुष्ट होकर इन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में मदद की।

श्रद्धांजलि सभा में कैबिनेट मंत्री, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, जिला महामंत्री रिंकेश तंवर, जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता भदू पचाया, विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, नगर महामंत्री राजेश गुप्ता, मांगीलाल रावत, संदीप राही, वरिष्ठ रमेश सोमानी, प्रताप सिंह सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता मौजूद रहे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.