झाबुआ। श्री हाटकेश्वर महादेव शिव मंदिर सेमलिया धाम में 32 वार्षिक समारोह मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
समारोह 8 नवंबर को मनेगाI इस दिन सुबह 8:00 बजे अभिषेक हवन और पूजा की जाएगी। 10:00 से 12:00 बजे तक भजन कीर्तन होंगे। दोपहर 12:00 बजे संतों के सानिध्य में हाटकेश्वर महादेव की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दिन में महाआरती और गुरु सत्संग तथा प्रसादी का आयोजन रखा गया है। शाम 6:30 बजे समारोह का समापन होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समारोह शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।
