श्री खाटू श्याम के भजन के साथ फाग उत्सव का हुआ आयोजन

0

आलिराजपुर live ब्युरो कार्यालय

चंद्रशेखर आजाद नगर में श्री खाटू श्यामजी के तस्वीर को कालका माता मंदिर हाल के अंदर रखकर आज रंग पंचमी के शुभ अवसर पर डीजे के ऊपर श्री श्याम के भजन के साथ फाग उत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही बेरियल से माताजी की स्थापना की गई थी। माता जी का प्रतिमा लेकर वहां का संगठन कालका माता मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार आते ही है आए तो उन्होंने श्री श्याम सरकार तस्वीर के आगे ढोल बजाकर दर्शन किए वह सभी श्याम भक्तों ने मिलकर एक दूसरे को कलर लगाया खाटू श्याम जी का फाग उत्सव मनाया जिसमें विशेष रूप से वीरेंद्र कुमार जैन, ओम सोनी, चिंटू मोडिया, यूपी से आए कपड़े दुकान वाले हुकुम ठाकुर वीरेंद्रसिंह, भूपेंद्र कन्हैयालाल चौहान, ओम सोनी, कपिल सोनी, गौरव सोनी गांव के नगर के चौधरी रामचंद्र माहेश्वरी वह अलीराजपुर से आए सतीश थेपड़िया वह प्रह्लाद भाई थेपड़िया, सुरेश माहेश्वरी, लङ्ढा, उमेश,  राजेन्द्र चौहान माहेश्वरी,  सत्यनारायण माहेश्वरी  संदीप जी जैन नगीन लालजी जैन भाई  गौरव चौहान हिमांशु भटेवरा विच जी चौहान सबको फाग उत्सव मनाने के लिए एक दूसरे को कलर लगा कर जय श्री श्याम के फाग उत्सव मनाया बैरियल से आए सोनू मेडा की मम्मी जो माता जी के जुलूस में महिलाओं के साथ में अग्रणी रूप से थे वह भी श्याम सरकार के तस्वीर के सामने और सभी महिलाओं के साथ में जाकर श्याम सरकार के दर्शन किए वह श्याम सरकार की तस्वीर पर कलर लगाकर फाग उत्सव मनाया वह एक दूसरे को जय श्री श्याम व रंग पचमी मनाने का एक छोटा सा प्रयास कियो की भाबरा में सातम के दिन रंग खेला जाता है। जय श्री स्याम व सभी उत्सव में आने वालों को श्याम परिवार की ओर से बाबा का फ़ाग उत्सव ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.