श्री राम मंदिर भव्य बने, समर्पण का कार्य संतो के आव्हान पर : दंडोतिया

May

शिवा रावत, उमराली
उमराली – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधी समर्पण अभियान को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् सोंडवा प्रखंड की प्रखंड बैठक खेड़ापति हनुमान मंदिर उमराली में मंगलवार के दिन प्रांत संगठन मंत्री की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया! उसके बाद 3 बार ब्रहम्नाद और 13 बार विजय महामंत्र किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का परिचय खंड संयोजक दलसिंह नरगांवा ने करवाया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए विहिप प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण का और उसके लिए निधी समर्पण का कार्य संतो के आव्हान पर किया जा रहा है। श्री राम मंदिर भव्य बने इसके लिए निधी समर्पण पूरे देश से किया जाने का यह कार्य विश्व हिन्दू परिषद् और आरएसएस परिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने सौंपा है! उन्होंने कहा कि निधी समर्पण के लिए सभी स्तर की समितियां बनाई गई है, जो विहिप और तीर्थ क्षेत्र न्यास के अधीन कार्य करेगी। देश के प्रत्येक हिन्दू परिवार से स्वेच्छानुसार निधी ली जाएगी! दंडोतिया ने श्री राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताया कि पांच सो वर्षो की प्रतीक्षा बड़ी लम्बी थी। जिसमें पौने दो वर्षो मे हिन्दू समाज ने बहुत प्रताड़ना सही थी! मंदिर को बचाने के लिए कई बार युद्ध हुए, जिसमें लाखो लोगो ने अपना बलिदान दिया! उन्होंने आगे कहा कि उसी स्थान पर श्री राम मंदिर बनना चाहिए, यह संकल्प लिए हुए 25 – 30 पीढ़ियां चली गई। अब कही जाकर न्यायालयीन आदेश से मंदिर बनाने का सपना साकार होने जा रहा है। जिसके लिए देश का हिन्दू समाज तन-मन-धन से सहयोग दे रहा है। समर्पण अभियान 14 जनवरी माघ पूर्णिमा से 6 फरवरी तक चलेगा। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से तन-मन-धन पूर्वक इस अभियान में प्रत्येक गाँव के सभी फलियो के सभी हिन्दू परिवार को इस अभियान से जोड़ने के लिए आव्हान किया व संगठन विस्तार करने को कहा। विभाग संगठन मंत्री दिपक मकवाना ने पिछले कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रांत के धर्म प्रसार प्रमुख व शाजापुर विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, विभाग सह मंत्री गोपाल डावर, जिला सेवा प्रमुख खेतिया ओहरिया, प्रखंड अध्यक्ष प्रताप सस्तिया सहित प्रखंड के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे।