श्री गणेश की छठ पूजा पर केक काट कर जन्मोत्सव मनाया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

जिस तरह किसी बच्चे के जन्म के बाद छठे दिन छठ पूजा का विधान है वैसा ही आम्बुआ में भी गणेश जी की स्थापना करने वाले चौहान परिवार में भी गणेशजी की छठ पूजा को जन्मोत्सव जन्मदिन के रूप में केक काट कर बनाया जाता है।

आम्बुआ न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में विगत लगभग 5 वर्षों से देवेंद्र चौहान अपने निवास परिसर में गणेश चतुर्थी को  गणेशजी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कराते आ रहे हैं । यहां पर 9 दिनों तक विभिन्न प्रकार की साज-सज्जा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाते हैं जिसमें पुरस्कार दिए जाते हैं इसी कड़ी में श्री गणेश जी को जन्म उत्सव भी केक काटकर मनाया जाता है इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इन के छोटे से सुपुत्र शौर्य चौहान ने अपने हाथों से केक काटकर श्री गणेश को अर्पित किया तथा प्रसादी रूप में वितरण भी किया केक काटकर जन्मोत्सव मनाने की परंपरा जन चर्चा का विषय रहा सभी चौहान परिवार की प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.