श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए नगर में विशाल वाहन यात्रा निकाली

0

राज सरतालिया @ पारा

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए पारा नगर में विशाल वाहन यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें पारा मंडल के सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया वाहन यात्रा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के ग्राउंड से शुरू होकर होली चौक नयापुरा सदर बाजार श्री राजेंद्र सुरी चौक से राणापुर रोड बोरी रोड होते हुए कुमार मोहल्ले से ईमली चौक बस स्टैंड होते हुए स्कूल ग्राउंड पर पहुंची। विशाल वाहन यात्रा का नगर में भव्य स्वागत हुआ जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वाहन यात्रा समाप्त होने के पश्चात वहां उपस्थित रतलाम विभाग जनजाति कार्य के पालक राजेश डावर द्वारा बौद्धिक हुआ जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा को समझाया और सभी को एक होकर इस पावन पुनीत कार्य में तन मन धन से लग जाने का आग्रह किया।

उन्होंने विस्तार से 500 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला। और किस प्रकार से संघर्ष हुए पूरे राम मंदिर आंदोलन का लेकर पूरे हिंदू समाज ने बहुत ही संघर्ष से इस राम जन्मभूमि मंदिर को मंदिर की भूमि को और रामलला को टाट से आज भव्य मंदिर में विराज ने के लिए संघर्ष किया उसके पश्चात आज हम भव्य मंदिर के निर्माण में सहभागी बनेंगे ऐसा हमारा एक बहुत ही बड़ा विशाल मंदिर बनने जा रहा है। इस अभियान के साक्षी बन कर हम भी जिस प्रकार से गिलहरी ने भगवान राम के कार्य के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया जिस प्रकार से जन-जन और मन मन ने पूर्व में भी प्रभु श्री राम ने वन में जाकर वनवासियों बंधुओं से नगर के बंधुओं से वन में जाकर नगर में जाकर जन-जन और मन मन को जोड़कर जिस प्रकार से लंका विजय करके फिर सीता माता को पुनः लाए थे ।ऐसा ही आंदोलन पूरे हिन्दू समाज में खड़ा करने का आग्रह किया और पूरे हिन्दू समाज को जोड़ने का आग्रह किया विस्तार से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और आगामी 14 तारीख से यह आंदोलन पूर्णता की ओर बढ़ने वाला है। इस विषय पर उन्होंने समझाया आगामी कार्यक्रमों में प्रभात फेरी भव्य शोभायात्रा और घर-घर जन जन मन मन तक संपर्क कर समर्पण निधि एकत्रीकरण के इस कार्यक्रम को भव्य भव्य बनाने के लिए कार्य योजना तैयार है बस हमें मन से लगना है ऐसा उनका उद्बोधन हुआ । समर्पण निधि कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश छाजेड़ सहसंयोजक अमृत राठौर रामा तहसील कार्यवाह उमेश सेतन ,पारा मंडल कार्यवाह अनिल  प्रजापति अन्य कार्यक्रमों के प्रभारी राजा सरतलिया रोमी राज सेन शुभम सोनी पलाश कोठारी मनोज सोनी अर्पित कोठारी गौतम राठौड़ आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.