श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर महाआरती-महाप्रसादी कल

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
श्रीराम मंदिर वाणी समाज नानपुर में 28 मार्च को भगवान श्रीराम के मंदिर के जीर्णोद्धार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ ही साथ सुबह 6 बजे से भगवान श्रीराम का मंगला आरती स्नान श्रृंगार और यज्ञ पवित्रीकरण के पश्चात शंकर मंदिर नानपुर से महा जुलूस के रुप में भगवान की पालकी श्रीराम मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर भगवान यात्रा में शामिल होगी। श्रीराम मंदिर पहुंचकर आरती और प्रसाद वितरण होगा इसके पूर्व रास्ते में जगह-जगह पानी की व्यवस्था और ठंडाई की व्यवस्था होगी। समग्र वाणी समाज से अपील की कि भगवान श्रीराम के प्रति आस्था को व्यक्त करते हुए समस्त वाणी समाज के एक एक व्यक्ति को नानपुर पहुंचकर उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लेना है और इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। महिलाओं से अपील की कि वह अपनी समाज के साडिय़ों में तथा पुरुष सबसे कपड़ों में पहुंचे सुबह 7 बजे आवश्यक रूप से श्रीराम मंदिर पर उपस्थित हो। इस जुलूस कार्यक्रम में परम पूज्य गुरुदेव योगेश महाराज बालीपुर सरकार भी उपस्थित रहेंगे। इनकी उपस्थिति से हमें ऊर्जा प्राप्त होगी और आशीष मिलेगा। हमारी महिला मंडल से विनम्र आग्रह है कि वह तत्काल निमंत्रण के कार्यक्रम में स्वयं ही जुट जाएं और घर-घर जाकर पीले चावल देकर इस कार्यक्रम का निमंत्रण दे प्रत्येक व्यक्ति के पास पहुंचना चाहिए और अधिक से अधिक कार्यक्रम में उपस्थित होने चाहिए से मेरा रिजवान सलमानी समाज भाइयों से विनम्र आग्रह है वह भी निमंत्रण के कार्यक्रम में प्रत्येक घर घर जाकर निमंत्रण पीले चावलों से लेकर इस कार्यक्रम के संबंध में दे। इसी संबंध में शाम को अखिल भारतीय वाणी समाज के पदाधिकारी जोबट और नानपुर आवश्यक रूप से समाज पुन: आग्रह है कि भगवान श्री राम के द्वार पहुंचकर भगवान से आशीष प्राप्त करें और समाज को एक सूत्र में बांधने के प्रयास को गति प्रदान करें। इसी भावनाओं से ओतप्रोत होकर जय संदेश प्रतीक सामाजिक बंधु तक पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.