श्रीमद् भागवत कथा में बोले पंडित कमलेश नागर-कलयुग में मनुष्य जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल प्राप्त होगा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
गोपाल गौशाला में सात दिवसीय श्रीमद भागवत का आयोजन शुरू हुआ, कथा में धर्मावलंबियों का जनसमूह उमड़ा। इस दौरान संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित कमलेश नागर ने कहा कि मनुष्य का मोक्ष प्राप्त होना इनसे कहीं अधिक दुर्लभ यदि संसार में कुछ है तो वह है भागवत कथा श्रवण। व्यक्ति यदि दूसरे पर उपकार करता है तो वह स्वयं का भला करता है। उन्होंने कहा कि कलयुग में मनुष्य जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल प्राप्त होगा। इंसान को कभी भी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए और न ही गलत सोचना चाहिए। इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कथा के दौरान उन्होंने विस्तार पूर्वक ध्रुव चारित्रादि का वर्णन किया। पंडित नागर ने गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु की शरण मे जाने से परमात्मा की प्राप्ति होती है स एक प्रसंग के दौरान कथा का महत्व बताते हुए स्वच्छता पर भी प. नागर ने अपने विचार रख श्रद्धालओ को समझाया गया। साथ ही संगीतमय भगावत कथा में कचरे वाला आया अपना कचरा घर से निकालो, गाने पर श्रद्धालु अपनी आपको नाचने से नही रोक पाये पूरा पांडाल झूम उठा। पूजन कार्य करा रहे आचार्य पंडित विजय नागर नानपुर और राहुल शर्मा उज्जैन ने दूसरे दिन सभी देवताओं का आह्वान किया। मौके पर नानपुर ग्राम के सभी समाजजन मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.