श्रावण मास के अंतिम सोमवार शिव की सवारी निकली, महाआरती उपरांत महाप्रसादी का वितरण

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ (अलीराजपुर) हिंदू सनातन धर्म का पवित्र माह समाप्ति की ओर है इस माह में सोमवार जो कि भगवान भोलेनाथ शिव का प्रिय दिन कहा जाता है इस दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है माह के अंतिम सोमवार को आम्बुआ में हथिनेश्वर महादेव जनता का हाल जानने रथ में विराजमान होकर निकले मंदिर में आरती आदि की गई

जैसा की विदित है कि 20-08-18 सोमवार जोकि श्रावण मास का अंतिम सोमवार था आज हथिनेश्वर महादेव रथ में विराजमान होकर जुलूस के रुप में आम्बुआ कस्बे में निकले विभिन्न मार्गो से होते हुए सवारी मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर हथिनेश्वर की आरती पं. शंकर लाल पारीख द्वारा की गई आरती के समय तेज वर्षा तथा बिजली गुल होने से अल्प समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ आरती के बाद सत्यनारायण, राजेश खण्डेलवाल, सुभाष जैन, विपिन राठौर, नन्नू राठौड़ ,गज्जू राठौड़, सुरेश वाणी, गोपाल राठौड़, कालू भारती आदि ने सुमधुर भोलेनाथ के भजन से समा बांध दिया इसके बाद फरियाली खिचड़ी एवं फलों का प्रसाद वितरण किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.