आलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया तथा मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जिला मुख्यालयों में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एडीएम टीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में जिला इकाई द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश व देशभर में पत्रकारों के साथ प्रताडऩा की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है। हमारा संगठन विगत कई वर्षों से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश तथा केंद्र सरकार से पत्रकारों में व्याप्त असुरक्षा भाव को समाप्त करने के लिए सुरक्षा कानून बनाने की मांग कर रहा है ताकि कोई भी श्रमजीवी पत्रकारों को प्रताडि़त करने की हिम्मत न कर सकेए साथ ही पत्रकारों के उत्पीडऩ मामलों को सीआईडी जांच के लिए सौंपने तथा ऐसे मामलों की न्यायिक समीक्षा के लिए संभाग व जिला स्तर पर प्रकोष्ठ भी कायम करने के साथ ही धारा 353 का दुरूपयोग करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई है।
ये हैं प्रमुख मांगे-
ज्ञापन में 21 सूत्री में उल्लेख किया गया है कि मजेठिया वेतन आयोग की अनुशंसा को सख्ती से लागू करने, अखबारों के प्रकाशन मुख्यालय पर डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता देने, अधिमान्यता समिति की अनुशंसा के बिना अधिमान्यता प्रदान नहीं करने, अधिमान्यता नियम का पूर्ण पालन हो तथा पात्र लोगों को ही अधिमान्यता मिले, श्रद्धा निधि राशि 10 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह करने, आयु सीमा 62 से घटाकर 60 वर्ष करने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन, लघु मध्यम समाचार पत्रों के साथ भेदभाव समाप्त करने की मांग की गई।
तहसील स्तर में हो जनसंपर्क कार्यालय-
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें उल्लेख किया गया है कि जनसंपर्क कार्यालयों को सुविधायुक्त बनानेए तहसील स्तर पर जनसंपर्क कार्यालयों की स्थापना कर सूचना सहायक नियुक्त करनेए तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर दिए जाने, पत्रकारों को कम ब्याज पर ऋण देने, पत्रकार पंचायत बुलाने, पत्रकारिता के अध्ययन को बढ़ावा देने, नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ पत्रकारों के परिजनों को देने, सभी अधिमान्य पत्रकारों को लेपटाप देने, मध्यप्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को टोल नाके पर छूट देने हेतु राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने, राष्ट्रीय टोल नाकों पर प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को छूट दिलवाने, जिला स्तर पर पत्रकार भवन के लिए जमीन देने, आवास समिति बनाने, भोपाल पत्रकार भवन की लीज निरस्ती के आदेश को रोकने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।
यह रहे मौजूद-
ज्ञापन सौंपने में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष कांतिलाल राठौड़ के नेतृत्व मे पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ अशोक ओझा, गफ्फार खान, आशोक हिंदुस्तानी जोबट, दीपक राठौड़, राकेश चौहान, यतेंद्र सोलंकी, जितेंद्र वाणी घोटू, जितेन्द्र वाणी नानपुर, ब्रजेश खंडेलवाल, रिजवान खान, प्रदीप नगवाडिया, मनीष माली, फिरोज खान (बबलू)बरझर, राकेश तंवर, अनीस शेख सहित कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Trending
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
- पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मनोहरलाल गौड़ संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक नियुक्त होने पर सम्मान किया
- जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हुए एक और युवक ने दम तोड़ा, अब तक तीन लोगों की हो चुकी मौत
- पोषण से परिवर्तन की ओर-बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पर राज्य स्तरीय कार्यशाला 30 जून को
- मन की बात कार्यक्रम का सफल आयोजन : खट्टाली मंडल में पहली बार शत प्रतिशत बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की