शौचालय में गंदगी का अंबार, जहां से चल रहा स्वच्छता अभियान, वहीं फैली गंदगी

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में सिर्फ विभागीय कागजो पर नाम रोशन करने वाली ग्राम पंचायत सारंगी नया बसस्टैंड पर बना शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है शोचालय के चारों तरफ गंदगी फैली हुई है ग्राम पंचायत का इस और कोई ध्यान नही है यहां पर सुबह से शाम तक इंदौर उज्जैन रतलाम बड़नगर झाबुआ की बसों का आना जाना लगा रहता है जब यात्रियों को शौच जाना होता है या मूत्रविसर्जन करना होता है तो बसस्टैंड पर बने शौचालय में पेर रखते ही वहाँ पर फैली गंदगी देख कर वापस पलट जाते ह ओर खुली जगह में विसर्जित करते दिख जाते है सबसे ज्यादा परेशानी तो महिलाओं को होती है जबकि ग्राम की सरपंच एक महिला होते हुए भी महिलाओ की परेशानी नहीं समझ सकती बसस्टैंड पर व्यापार करने वाले व्यापारी वर्ग के लोग मूत्रालय से रोड पर फैलती गन्दगी ओर बदबू से हमेशा परेशान रहते है रोज रोज की बदबू से परेशान लोग पंचायत के जिम्मेदारों को अपनी समस्या सुनाते है तो अपनी कुम्भकर्णीय नींद में सोए जिम्मेदार कभी कभी अपने सफाईकर्मी भेज कर पानी डलवा कर अपने कार्य की इतिश्री कर लेते है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करोड़ो रुपए खर्च कर रहै है लेकिन सारंगी ग्राम पंचायत सिर्फ कागजों पर ही स्वच्छता अभियान चला रही

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.