शैक्षिक नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा , अलीराजपुर जिले के सोण्डवा ब्लॉक के BEO रामानुज शर्मा को पुरस्कृत किया गया

0

योगेन्द्र राठोड़@ सोण्डवा

भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय की स्वायत्त संस्था एवं मानित विश्वविद्यालय एनआईईपीए अर्थात नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली ने वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 हेतु शैक्षणिक प्रशासन में नवोन्मेष एवं नवाचारों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कारों का 10 फरवरी को अलंकरण समारोह आभासी रूप से आयोजित किया । ज्ञातव्य है कि यह राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2013-14 से प्रतिवर्ष जिला एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को प्रदान किया जाता है । भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं कुलाधिपति महेशचंद्र पंत एवं कुलपति एमपी बरगी की अध्यक्षता में आयोजित अलंकरण समारोह ऑनलाइन सेरेमनी के रूप में आयोजित हुआ । मध्य प्रदेश के चार जिला स्तरीय एवं 3 ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को इन पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया । पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोण्डवा विकासखंड के बीईओ श्री रामानुज शर्मा को वर्ष 2018-19 के राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित कर पुरस्कार प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार रामानुज शर्मा को 2017-18 व 2018-19 के दौरान बीआरसी एवं बीईओ सोण्डवा के रूप में की गई सेवाओं के दौरान नवाचारों के लिए प्रदान किया गया ।
रामानुज शर्मा को शिक्षकों की यूनिफॉर्म ड्रेस कोड एवं अनुशासित टीमवर्क, आधारभूत संरचनाओं में सकारात्मक परिवर्तन, आईएसओ प्रमाणित संस्थाओं का विकास, ओडीएफ विद्यालय सहित स्वच्छता के क्षेत्र में एवं स्थानीय भाषा में शिक्षण सामग्री तैयार करना तथा उसे लागू करने के लिए जिला प्रशासन एवं प्रथम संस्था के साथ मिलकर 220 विद्यालयों के लगभग 5220 विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु बने सोण्डवा पुर्ण सोण्डवा अभियान का सफलतापूर्वक संचालन करने, शिक्षकों को एक टीम के रूप में बतौर एक्सपोजर प्रदान करवाने आदि कार्यों के आधार पर जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर त्रिस्तरीय परीक्षण उपरांत प्रदान किया गया है ।


रामानुज शर्मा की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्कृति जैन, सहायक आयुक्त जानकी यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी, जिला परियोजना समन्वयक डॉक्टर के एम दिवेदी के साथ साथी शिक्षको ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.