शुभू मूहूर्त में घर-घर विराजे प्रथम पूज्य भगवान  गणेश, 10 दिनों तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ पुरी श्रद्धा से भगवान विध्नहर्ता की स्थापना की गई।गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर चल समारोह निकला तथा अबीर गुलाल की इंद्रधनुषी छटाओं के बीच नाचते-गाते युवक युवतियों की टोली ने विघ्नहरता को भक्तिमय माहौल के बीच स्थापित किया।चल समारोह मे लग रहे जयकारों से पुरा वातावरण गजानन के रंग मे डुब गया ।
शुभ कार्यों के देवता को उनके भक्त व अनेक परिवारो ने गाजे बाजे के साथ अपने घर पर स्थापित किया।इस दौरान कोई भगवान को वाहनों में बैठा कर ले जा रहा था, तो कोई ठेलों पर ,वहीं एक श्रद्धालु ने अपने मस्तक पर मंगल मूर्ति को उठा कर ले जा रहा था।गणेश चतुर्थी पर नगर के गली मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो तक सिद्धिविनायक के भक्तगण आनंद उत्सव मनाते नजर आए ।

चल समारोह निकले उत्सव समिति के सदस्य
घरों में भगवान की स्थापना करने के बाद महिला पुरुष बच्चे व युवा हर वर्ग के लोग नवीन वस्त्रों में सज धज कर सार्वजनिक पांडालों पर पहुंचे अधिकांश सार्वजनिक पंडालों में भगवान की मूर्ति गाजे बाजे के साथ चल समारोह में लाई गई दोपहर पश्चात सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, नवयुवक उत्सव मंडल, नवोदित युवक मंडल,  बालाजी बाल मंडल ,के अलावा अन्य सार्वजनिक मंडल द्वारा चल समारोह के साथ भगवान गणेश को लाया गया एवं आकर्षक पंडालों में स्थापना की गई विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
सभी स्थानों पर गजानन की स्थापना करने के बाद आरती उतारी गई सार्वजनिक पंडालों में महा आरती के आयोजन के साथ लड्डूओं की प्रसादी का वितरण किया गया 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान अनेक मंडल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न करवाये जाएंगे सभी पंडालो में आकर्षक साज सज्जा करने के साथ ही मनभावन विद्युत रोशनी करने के अलावा डीजे वह माइक आदि की व्यवस्था भी की गई।
मंदिर के पुजारी पंडित नारायण शर्मा ने चर्चा में बताया कि मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को अगले 10 दिनों तक लड्डू प्रसादी का वितरण किया जाएगा इसके अलावा भगवान गणेश को प्रिय मोदक मक्खन बड़े आदि व्यंजनों का भोग भी भगवान को लगाकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा आज चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गया और इस का क्रम भी अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.