शुक्रवार राष्ट्र की नव चेतना एवं अनुशासन के साथ हजारों स्वयंसेवक होंगे एकत्रित, मुख्य मार्गों पर स्वागत की तैयारियां हुई पूर्ण

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर. प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सदंड पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथ संचलन मेघनगर में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे मंडी प्रांगण से निकाला जाएगा। सभी स्वयंसेवक पूरे गणवेश के साथ ढोल बजाते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एकता की एकता के साथ दिखाई देंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नरेंद्र चतुर्वेदी, सहकार्यवाह भूषण भट्ट जानकारी देते हुए बताया की मेघनगर तहसील के 107 ग्रामों की 15 से अधिक टोलियां में हजारों स्वयंसेवक मंडी प्रांगण से झाबुआ चौराहा नयापुरा शंकर मंदिर आजाद चौक बस स्टैंड दशहरा मैदान कन्या स्कूल के सामने माध्यमिक होते हुए साईं चौराहा एवं नगर के मुख्य मार्गो पर पथ संचलन निकलेगा।वापस सभी स्वंयसेवकों वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विभिन्न कलाओं एवं विधाओं का खुला सामूहिक व व्यक्तिगत प्रदर्शन किया गया। मेघनगर नगर कार्यवाह अर्जुन डामोर ने बताया कि पथ संचलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पथ संचलन स्थल पर बौद्धिक एवं ध्वज प्रणाम के साथ.साथ वंदना गीत और नगर में कई जगह स्वागत बैनर पोस्टर की तैयारियां स्वागत मंच को तैयार करना एवं अन्य नगर के प्रबुद्ध सामाजिक संगठनों द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 7 फरवरी को मेघनगर पथ संचलन में स्वयंसेवकों का फूलों से स्वागत करने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.