शुक्रवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ होगा एक माह के धार्मिक कार्यक्रमों का समापन, महाप्रसादी में जुटे हजारों धर्मावलंबी
पियुष चन्देल अलीराजपुर
स्थानिय राजराजेश्वर मन्दीर राजवाडा प्रांगण पर श्री परशुराम वेदप्रचार अनुष्ठान समिति म.प्र. द्वारा आयोजित एक माह के धार्मिक कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय नवग्रह, गृहशांति, अभिषेकात्मक रूद्र एवं चंडि व मनोकामनापूर्ति हवन का शुक्रवार 11 बजे पूर्णाहुति के साथ विश्राम होगा। इसी के साथ एक माह से निरंतर चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों का भी विश्राम होगा। एक माह से चल रहे अखण्ड रूद्र पाठ, शतचंडी पाठ व शिवलिंग पर चल रही जलधारा को भी विश्राम दिया जाएगा। दोपहर 11ः30 बजे से भण्डारे-महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा। लगभग 8000 महिला, पुरूष व बच्चे महाप्रसादी ग्रहण करेगे। महाप्रसादी की व्यवस्था डोम में ही रखी गई है।
आज प्रातः 9 बजे यज्ञ प्रारम्भ हुवा तथा यज्ञ के यजमान नपा अध्यक्ष सेना महेश पटेल, बबली मकु परवाल, अनिता मुकेश कुलकर्णी, पूर्णिमा अरूण व्यास, प्रकाशचन्द्र राठौड़, दयाराम माली, मदनलाल माली, आनन्द परमार, अभिषेकात्मक रूद्र एवं चंडी हवन में शामील हुवे। कल मनोकामना पूर्ति हेतु विशेष आहुतियॉ दी जाएगी व पूर्णाहूति की आहूतिया होगी।
आज के यज्ञ की समस्त व्यवस्थाएॅ मदनलाल राठौर, प्रमोद मंत्री, जगदीश राठौर, मिश्रीलाल राठौर, उमा नागर तथा सुनिता मेहता के द्वारा की गई। मीडीया प्रभारी निरंजन मेहता ने बताया कि समस्त कार्यक्रम पंडित कमलेश नागर (नानपुर) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहे है। कार्यक्रम के समापन में अलीराजपुर के आसपास के अन्य स्थानों से भी भक्तगण सम्मिलित होगें।
आज द्वितिय दिवस के यज्ञ विश्राम के पश्चात् आरती उतार कर प्रसादी वितरण किया गया एवं सभी से आव्हान किया गया की समापन कार्यक्रम एवं महाप्रसादी में अवश्य शामिल हो।