शीतला सप्तमी पर मेले में जुटा जनसैलाब, दिखी भगोरिया की झलक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
करडावद ग्राम पंचायत द्वारा शीतला सप्तमी रविवार को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। पहले दिन ही मेले में जनसैलाब उमड़ा। मेले में आदिवासी समाज के प्रख्यात पर्व भगोरिया की झलक देखी गई। अंचल से आए ग्रामीणों के द्वारा मेले का जम कर लुत्फ उठाया। स्थानीय लोगों के साथ साथ शहरी क्षेत्र से आए लोग इसे मिनी भगोरिया कहने से भी नहीं चुके। वही महिलाओं व बच्चों ने झूले चकरी का जमकर आनंद उठाया। भगोरिया जैसा माहौल देखकर अतिथियों का मन भी भाव विभोर हो गया और टोली के साथ जमकर नाच गाना किया। मेले में मुख्य रूप से झूला चकरी, बर्फ के गोले, फोटो की दुकान, नाम गुदवाना, श्रंृगार सामग्री की खरीदी मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे, जहां ग्रामीणों का अपार जनसमूह देखा गया। इस बार विशेष रूप से युवाओं में चश्मे को लेकर उत्साह भी देखा गया। आदिवासी समाज के हर युवा के पास एक रंगीन चश्मा अवश्य देखा गया। मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर उनके द्वारा मेहमानों की भी अच्छी आवभगत की गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर ने उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे। इस मौके पर सरपंच लीला भरत देवदा, उपसरपंच किशोर सोलंकी, सचिव मांगीलाल बिलवाल, रामचंद्र रोजा, सोनू व्यास, संतोष जायसवाल, पंचायतकर्मी शंकर, पंच मड़ीबाई, मोटा भाई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। वही प्रशासन की ओर से एसडीओपी आरआर अवास्या, तहसीलदार गरवाल, टीआई भीमसिंह सिसौदिया, आरआई सुरेश निर्वाण, पटवारी हिम्मत सिंह देवलिया, खेमराज भाबर, चेतन जैन सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.