शीतला माता मंदिर पर रात्रि में पूजन कर महिलाओं ने की सुख-शांति की कामना

0

रितेश गुप्ता, थांदला
शीतला माता पूजन हेतु देर रात से ही शीतला माता मंदिर पर महिलाओं की पूजन हेतु कतार लगने लगी। परम्परागत रुप से रात्रि 12 बजे से महिलाओं ने पूजन-अर्चन प्रारंभ कर दिया। अल सुबह तक महिलाओं की लंबी कतारों में लग कर शीतला माता का पूजन किया व घर पहुंचकर ढेरी पूजन किया व एक दिन पूर्व बना ठंडा पकवान एवं भोजन कर शीतला सप्तमी पर्व मनाया। अवसर पर सप्तमी के एक दिन पूर्व रात्रि में प्रजापति समाज द्वारा रामायण पारायण का आयोजन किया। प्रजापति समाज द्वारा महीलाओं के पूजन हेतु मंदिर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई। शीतलामाता मंदिर के निकट हाल ही में जीर्णोद्धार किए गए नागणेचा माता मंदिर पर भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। आज देर शाम प्रजापति समाज द्वारा शीतला माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी व प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.