शीतला माता के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

0

ALIRAJPUR LIVE के लिये पियूष चन्देल की रिपोर्ट….

शीतला सप्तमी के पावन अवसर पर आलीराजपुर जिले के ग्राम मालवई मे स्थित अति प्राचीन शीतला माता मंदिर में आज माँ की पुजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
मान्यता है, कि जो भी मनुष्य आज के दिन ब्रह्म मुहूर्त मे ठंडे जल से स्नान कर शीतला माता की सच्चे मन से आराधना करके केवल ठंडा भोजन (एक दिन पहले का बना) ग्रहण करता है, माता उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इस मान्यता के चलते माता जी का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड यहां जमा होती हैं, और प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या मे निरंतर वृद्धि होती जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए असाडा राजपूत समाज की युवा ईकाई “यूनिवर्सल जनसेवा सृजन संस्था” ने इस अति प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का बिडा उठाया। संस्था के संरक्षक राकेश एन. तंवर ने बताया कि इसके लिये जन साधारण से आर्थिक सहयोग लेकर एकत्रित धन राशि का उपयोग मंदिर की छत एवं माताजी के सिहांसन निर्माण में किया जायेगा। संस्था के सदस्यों ने नागरिकों से यथाशक्ति आर्थिक सहयोग प्रदान कर इस पूण्य कार्य में सहभागी बनने के लिए अपील की हैं। मंदिर जिर्णोद्धार के लिए आज सप्तमी के शुभ दिन असाडा राजपूत समाज के पुर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौर,  अरविन्द सिंह गेहलोत, अशोक सिंह सोलंकी, रतन सिंह वाघेला, विजय सिंह गेहलोत, राजेश जे. वाघेला एवं विनेश सिंह वाघेला के कर कमलो द्वारा भूमि पुजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री अरुण गेहलोत, शैलेन्द्र सिह राठौर, यशवंत सिंह पवार,  बलवंत सिंह वाघेला एवं सृजन संस्था के यतेंद्र सोलंकी, कौशिक वाघेला, योगेश सोलंकी, अंजिश वाघेला, ज्ञानेन्द्र चावडा एवं सृजन संस्था की महिला सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.