उदयगढ़। बुधवार को शीतला सप्तमी पर्व मनाया जाएगा। जूनी कनास स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर पर बडी तादात में श्रद्धालु महिला, पुरुष एवं बच्चों का तांता लगेगा। अल सुबह 4 बजे से ही सज संवर कर महिलाएं शीतला माता मंदिर पंहुचकर शीतल तरीके से माता की पूजा आराधना कर कामना करेगी कि माता उन्हें वैभव प्रदान करे। अच्छी वर्षा हो, खूब अन्न पके, घर-परिवार-गांव पर विपदा न आए और शांति से सब मिल जुल कर रहे।
हर शुभ काम से पहले लेते हैं माता का आशीर्वाद
यहां पर हर शुभ काम से पहले शीतला माता को पूजने की परम्परा काफी पुरानी है। विवाह हो या गृह प्रवेश अथवा कोई भी शुभ संस्कार, हर काम की शुरुआत माता के आशीर्वाद से होती है। श्रद्धालुओं की आस्था को प्रबल बनाती है यहां पूरी होने वाली मनोकामना। ग्रामीण आदिवासी समुदाय की भी माता के प्रति गहरी आस्था है, वे भी यहां श्रद्धा के साथ शीश नवाते हैं।
वर्षो पहले उदयगढ़ को कहा जाता था कनास
उदयगढ़ को पहले कनास के नाम से जाना जाता था और वर्तमान में जहां शीतला माता मंदिर है वहीं पर बसा था। यहां के वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल राठौड़ के अनुसार कनास में बार-बार होने वाली आगजनी की घटनाओं को दैविय प्रकोप मान कर तद् समय के कनास वासियों ने निवास स्थान बदला और नई बसाहट का नामकरण उदयगढ़ किया। माली एवं राठौड़ समाज के लोगों की खेती बाडी कनास में ही है। आज भी पहचान के तौर पर उदयगढ़ (कनास) लिखा जाता है। कनास क्षेत्र को सरकारी कामकाजी उल्लेख में परताप फलिया नाम से जाना जाता हे। इसी क्षेत्र में दाउदी बोहरा समाज की प्राचीन दरगाह बूजी मां काल भैरव, शंकर एवं दक्षीणमुखी हनुमान मंदिर सहित पुरानी बावड़ी आदि भी है।
Trending
- 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
- शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोविन्द भयड़िया गणतंत्र दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित
- जोबट में अमृत 2.0 योजना बनी परेशानी, पाइपलाइन के बाद सड़कों के गड्ढों से जनता त्रस्त
- कोर्ट के स्टे की आड़ में अवैध क्लिनिक फिर चालू! 26 जनवरी से पहले चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कानून बेबस या लाचार?
- जोबट विधानसभा प्रभारी रावत के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
- नवनिर्मित श्री प्राणनाथजी मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, लक्की ड्रॉ खोला जाएगा
- पहले कर दी प्रेमिका की हत्या फिर खुद सौ किमी दूर जाकर फांसी पर झूला
- कक्षा 10वीं की छात्राओं का विदाई दी, कैरियर काउन्सलिंग की
- ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट: झाबुआ ने जीता खिताब, फाइनल में मेजबान टीम को 50 रनों से हराया
- पंच दिवसीय आध्यात्मिक शिविर में शामिल हुईं विधायक सेना महेश पटेल, पटलिया समाज एवं महाराज जी समिति ने किया सम्मान
Next Post