शिव महापुराण महोत्सव में किया माता के नौ रूपो का श्रंगार

0

 पियुष चन्देल, अलीराजपुर
इन्द्राशन धाम, असाडपुरा, आलीराजपुर मे शिव महापूराण महोत्सव प्रतिदिन विभिन्न प्रसंगों के पाठ के साथ बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कडी मे आज महोत्सव के चौथे दिन परम पुज्य गुरुदेव पं. मनोज शास्त्री ने आज के प्रसंग भगवती प्राकट्य के अवसर पर माता जी के नौ रुपो की प्रासंगिकता का वर्णन करते हुए माता की महीमा का सुन्दर बखान किया।
भगवती प्राकट्य पर असाडा राजपूत समाज की 9 कन्याओं का माताजी के नौ रुपो मे श्रंगार करके कथा स्थल पर मंच के समीप विराजमान किया। शिव महापूराण महोत्सव के मुख्य यजमान सोंलकी परिवार के शिवदान सिहं सोलंकी ने माता के नौ रुपो मे श्रंगारित कन्याओं को चुनरी ओढाई। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित हो कर कथा का लाभ लिया। इस महोत्सव में नवीन तंवर, केशव चव्हाण, राजेश राठौर, जितेन्द्र तंवर, विश्वजीत तंवर, कुलदीप पंवार आदी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.