शिविर में 14 विभागों की 33 योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित करने को कहा

0

आलीराजपुर। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में पहुंचकर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ग्रामीणों से रूबरू हुए। उदयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत थांदला और बडी उत्ती पहुंचकर उन्होंने षिविर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने शिविर के अंतर्गत 14 विभागों की 33 योजनाओं के पात्रताधारियों को शत प्रतिषत लाभान्वित करने तथा पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया किये जाने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ग्राम पंचायत थांदला पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के आवदेन की प्रक्रिया की विभागवार तथा योजनावार जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि षिविर में उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं संबंधित आवेदन की प्रक्रिया कराए तथा आवष्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए। उन्होंने विभागीय अधिकारीगण को पात्रताधारियों के शत प्रतिषत आवेदन की प्रक्रिया सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। कलेक्टर सिंह ने ग्राम पंचायत बडी उत्ती पहुंचकर शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा विभागीय अधिकारीगण को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया करते हुए योजना से जोडने के निर्देष दिए। षिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट श्री डीएन सिंह उपस्थित थे। षिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री पवन शाह ने शिविर के महत्व और 14 विभागों की 33 योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उक्त योजनाओं से पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी भी दी। षिविर में विभिन्न विभागों के मैदानी स्टॉफ ने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। शिविर में पोषण माह के तहत पोषण खाद्य सामग्री के स्टॉल भी लगाई गई थी। षिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना कार्ड, उज्जवला योजना फार्म, ईकेव्हायसी आदि का कार्य भी ऑन लाइन किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.