शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए 

0

आलीराजपुर। एडिप योजना एवं वयोश्री योजना  के अंतर्गत अलीराजपुर विकासखंड के पात्र दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए जनपद पंचायत अलीराजपुर में मुख्‍य आतिथ्‍य जिला पंचायत अध्यक्ष  हजरी बाई खरत एवं जनपद अध्यक्ष सुनिता इंदर सिंह चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया ।  मॉ सरस्‍वती की पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई ।

इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्‍द्र  एवं मध्‍यप्रदेश सरकार की  योजना का  मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों  को टिकाऊ, परिष्कृत, वैज्ञानिक आधार  पर  निर्मित, आधुनिक, मानक सहायक यंत्र  एवं उपकरणों के क्रय में सहायता  प्रदान करना है जिससे दिव्यांगता के प्रभावों को कम करके वे अपने शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास में वृद्धि कर सकें  और  अपनी आर्थिक क्षमता को बढ़ा सके। इस योजना के तहत अलीराजपुर विकासखंड और नगरीय क्षेत्र में कुल 82 हितग्राहियों को 20 लाख की लागत के 185 उपकरण वितरण किए गए । जिले के समस्‍त विकासखंड में शिविर के माध्‍यम से जिले के कुल 381 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किए जांएगे ।  इस दौरान जनपद सदस्य , जनप्रतिनिधि इंदर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं नागरिक उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.