शिवगंगा द्वारा पेसा कानून के बारे में ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

शिवगंगा झाबुआ द्वारा पैसा कानून विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । शिवगंगा झाबुआ द्वारा ग्राम समृद्धि के जतन किये जा रहे है उसी कड़ी मे आज pesa कानून विषय के जागरण पर भी प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है झाबुआ स्थित शिवगंगा द्वारा संचालित रोगी सहायता केंद्र एलआईसी कॉलोनी झाबुआ में 25 गांव के 57 ग्रामीण कार्यकर्ताओं को वयम संस्था के संस्थापक सामुदायिक वनाधिकार कानून एवं कैसा कानून के विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ,जिसमें पैसा कानून उसकी शुरुआत, उद्देश्य ग्रामसभा की मान्यता प्राप्त करने की स्टेप बाय स्टेप क्रम कैसा होगा, अधिकार मिलने के बाद संपूर्ण समृद्धि कैसे आएगी, हम सब की भूमिका किस प्रकार की रहने वाली है जैसे सभी विषयों पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया। शिवगंगा झाबुआ की और से अविनाश mattur बी ए , एल एल बी, एल एल एम,कानून विशेषज्ञ ने झाबुआ के समाज को समझते हुए कानून सम्मत हमको इस प्रोसेस को कैसे आगे बढ़ाना है गांव स्तर पर हम को क्या-क्या गतिविधियां कार्यक्रम काम सीखना और करना है ऐसे सभी विषयों पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर शिवगंगा कार्यकर्ता राजाराम कटारा ने सर्वांगीण ग्राम विकास के लिए सामुदायिक वनाधिकार एवं पैसा कानून जैसे विषयों की कितनी महती आवश्यकता है पर अपना विषय रखा कार्यक्रम में पूनम साई छत्तीसगढ़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.