शिवगंगा के हलमा कार्यक्रम में शामिल होंगे 20 हजार ग्रामीण परिवार

0

विपुल पंचाल, झाबुआ

“एक नही लाखो है भगीरथ , गांव गांव बन जायेगा तीरथ” , इसी सोच के साथ शिवगंगा के द्वारा आयोजित 2  दिवसीय कार्यक्रम ” हलमा 2020″ का शुभारंभ 29 फरवरी को होने जा रहा है। सभी गणमान्य अतिथि एवं ग्रामवासी का आगमन प्रातः 11 बजे से अनुमानित है । अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है। झाबुआ के दिलीप गेट पर एक स्वागत कार्यालय बनाया गया है जहां पर शिवगंगा कार्यकर्ता सभी गणमान्य अतिथि का स्वागत करेंगे एवं उन्हें प्रवेशिका उपलब्ध करवाएंगे। हलमा एकत्रीकरण मैदान पर भोजन एवं संस्कृतीक कार्यक्रम के पश्यात गेती सम्मान यात्रा का शुभारम्भ होगा।

गेती झाबुआ की पालक है। गेती से ही झाबुआ के परिवार का संचालन होता है, गेती ही उन्हें रोजी रोटी प्रदान करती है। इसलिए झाबुआ वासियो को इस गेती का सम्मान करना चाहिए। स्वाभिमान का प्रतीक गेती यात्रा सांय 4 बजे से हलमा एकत्रीकरण मैदान से प्राम्भ होकर रामशरणनम , राजबाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग , थांदला, मैन मार्किट, आजाद चौक एवं, भोज मार्ग होती हुई पुनः हलमा मैदान पर पहुंचेगी। इस यात्रा में 20000 ग्रामवासी सपरिवार शामिल होंगे। पुरुष कंधे पर गेती और महिलाये सर पर तगारी लेकर भजन एवं पारम्परिक नृत्य करते हुए पूर्ण गर्व एवं स्वाभिमान से यात्रा में शामिल होगे। झाबुआ नगर में गेती स्वाभिमान यात्रा के स्वागत की तैयारी व्यापक स्तर पर जारी है। नगरवासी पुप्ष एवं गुलाल वर्षा से इस यात्रा का स्वागत करेंगे। यह यात्रा गांव एवं शहर के मिलन की यात्रा है।
इस यात्रा में आने वाला हर ग्रामवासी यह संकल्प लेता है कि वह गेती के माध्यम से जल, जमीन एवं पर्यावरण संरक्षण का काम करेगा। जिस तरह एक सिपाही की बन्दूक “रक्षक” होती है उसी तरह एक ग्रामवासी की गेती “पालक” होती है। अन्न उपजने से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक हर क्षेत्र में गेती महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इसी गेती एवं स्वयं के कार्य के प्रति सम्मान और स्वाभिमान जगाने का माध्यम है गेती स्वाभिमान यात्रा। गेती यात्रा के पश्यात शाम 6.30 बजे से पद्दम महेश शर्मा का उद्बोधन होगा। जिसमे विशिष्ठ अतिथि महाराजश्री कानुरामजी भी उपस्थित रहेंगे। हलमा 2020 के प्रथम दिन का समापन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री बाबा सत्यनारायण जी मौर्य द्वारा चित्रमय एवं संगीतमय गंगा अवतरण की कथा के द्वारा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.