शिक्षा के प्रति उदासीनता बरतने पर की कार्रवाई

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार जोबट के निरीक्षण में पाई गई अनियमितता प्रतिवेदन पर सहायक आयुक्त जेएसडामोर ने कार्यवाही करते हुए कन्या छात्रावास कुंडलवासा की अधीक्षिका सुनीता पचाया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। सहायक आयुक्त के निरीक्षण के दौरान भी कई स्कूलों में आद्तन अनियमितता और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों को भी दण्डित किया गया हैं, जिसमें जन शिक्षक असलम मकरानी संकुल केन्द्र वड़ी और मनोज वाणी संकुल केन्द्र उबलड़ एवं सरदारसिंह तोमर संकुल केन्द्र उमावि खट्टाली की एक व दो की वेतनवृद्धि रोकी गई। प्रावि कोटबु नवीन, छोटी हिरापुर में छात्र छात्राओं की कम उपस्थिति एवं कमजोर शैक्षणिक स्तर पाए जाने पर सभी अतिथि शिक्षकों को पद से पृथ्क किया गया हैं। साथ ही नवीन मावि छोटी हिरापुर के अध्यापक धनसिंह डुडवे को निलंबित कर शासकीय हाईस्कूल मथवाड़ भेजा। बीईओ जोबट को निर्देशित किया हैं कि पृथक किए गए इन अतिथि शिक्षकों की जगह अतिशेष शिक्षकों से पूर्ति कर शाला संचालन करवाने के निर्देश दिए हैं। समय अनुसार शाला का संचालन नहीं करने और कार्य के प्रति लपरवाही बरतने पर मावि उबलड़ के शिक्षक नारायण डावर, धनराज वाणी, परजनसिंह रावत, सचिन अड़, भेरला कनेश, रोहिणी सोलंकी तथा प्रावि पटेल वड़ी के शिक्षक किरण परिहार, लीला वाणी, कुलसुम कुरैशी और मावि कोटबु के शिक्षक कलसिंह निगवालए सुरेन्द्र रावत, विजया चोगड़, संगीता किराड़ एवं मावि बलदमुंग के प्रधान पाठक और जनशिक्षक को शोकॉज नोटिस जारी किया। सहायक आयुक्त ने सभी प्राचार्यो, बीईओ, बीआरसी एवं जन शिक्षकों को कर्तव्य के प्रति सजगता के साथ सतत मॉनीटंरिग कर शिक्षा के प्रति आद्तन लापरवाही और उदासिनता बरतने वाले कर्मचारियों को चिन्हांकित कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.