शिक्षक संघ ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, 1 माह में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की बनाई रूपरेखा

0

रितेश गुप्ता, थांदला

मंगलवार को विकासखंड स्तर पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ प्रांतीय भोपाल के आव्हान पर पूरे मध्य प्रदेश में 3 सूत्री न्यायोचित मांगों का शीघ्र निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला ज्योति परस्ते को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ थांदला इकाई ने मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री, राज्यमंत्री,सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार एवं मुख्य सचिवमध्यप्रदेश शासन मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार धानक द्वारा बताया गया है कि ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग की 3 सूत्री न्यायोचित मांगों का विगत कई सालों से चली आ रही मांग सहायक शिक्षकों, शिक्षको, प्रधान पाठको , व्याख्याताओं,प्राचार्य,सहायक संचालक को उनकी योग्यता अनुरूप प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड करते हुए । अध्यापक संवर्ग की पुरानी पेंशन योजना लागू करने एवं जुलाई 2020 एवं 2021 की वेतन वृद्धि तथा महंगाई भत्ता 5 फीसदी जो राज्य शासन द्वारा पूर्व में स्थगित कर दिया गया था उसका भुगतान शीघ्र किया जावे। इस अवसर पर तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष संजय धानक , जयेश शर्मा , जयेंद्र शर्मा , विपिन बामनिया ,सुभाष डामर , विजय पोरवाल, अशोक कारीगर , जयंत तिवारी , दिनेश चर्तुवेदी , कमलेश सक्सेना , तेजस जैन रवि श्रीवास्तव , इदरीश खान ,राजू कटारा , प्रभुकटारा , देवेंद्र राठौर , महेंद्र उपाध्याय, गौरव चौहान , पुष्पा डोडियार , सुनील आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.