शिक्षको ने सीखी ब्लड ग्रुप की पहचान और केले का डी.एन.ए.निकालना

0

प्रेम न्यूज एजेंसी@ छकतला 

चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हाई स्कूल एवम् हायर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान प्रयोगशालाओ के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से विज्ञान शिक्षक , विज्ञान प्रयोगशला का काम देख रहे विज्ञानशिक्षको को प्रयोगशाला कार्य हेतु जिला स्तर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण चंद्रशेखर आजाद विज्ञान पार्क में संपन हुआ l भोपाल से प्रशिक्षण लेकर आए मार्गदर्शक शिक्षक नारायण सिंह डुडवे द्वारा भोज्य पदार्थों में कार्बोहाइड्रेट ,वसा ,प्रोटीन , डीएनए पृथककरण , स्टोमेटा की अस्थायी स्लाइड बनाना, रक्त समूह परीक्षण, ब्लड प्रेशर नापना,सिमुलेशन के द्वारा ऑनलाईन प्रेक्टिकल करना l ड्राइंग शीट से अनेक गणितीय आकृतिया बनाना, एक्टिविटी के द्वारा प्रैक्टिकल करना सिखाया lभौतिक विज्ञान में मास्टर ट्रेनर ने वर्नियर कैलिपर्स , स्क्रू गेज, स्फीरोमीटर का रीस्ट काउंट और पाठ लेना सिखाया l प्रयोगों को सम्पन कराने में लोकेंद्र सिंह ठकराव , वेरसिंह सस्तिया, चंद्रसिंह चौहान का सहयोग रहा l प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिंह सोलंकीजी, एडी.पी.सी.श्रीरामानुज शर्मा जी एपीसी अविनाश वाघेला जी ने विज्ञान शिक्षको को अपने अपने विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला का रख रखाव बेहतर तरीके से करने ओर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया l और प्रमाण पत्रों का वितरण किया lप्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण अत्यंत लाभकारी है हम प्रायोगिक कार्य को ज्यादा कुशलता और दक्षता के साथ अपने विद्यालयों में करा सकेंगे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.