शिकायत के बाद सोसाइटी का गोडाउन एसडीएम ने किया सील

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट:-

वर्तमान मे किसानो को सोसाइटी से उचित मूल्य की दुकान पर मौसमी फसलो के लिये खाद समय पर नही मिल पा रहा है | बड़ी मशक्कत के बात 21दिसम्बर को शाम को स्थानीय मालिक की ट्रक से 15 टन (तीन सौ बोरी) युरिया जिला मुख्यालय से ट्रक क्रमॉक mp 09 kB 3199 लाया गया,  जो रात्री मे सोसाइटी  के गोडाउन मे कर्मचारी मगन की उपस्थिति मे उतारा जा रहा था | जिसमे तीन सौ बैग युरिया पूरा उतारना था मगर ट्रक से 289 बैग ही गोदाम मे उतारा गया शैष 11 बैग यूरिया ट्रक मे ही रहने दिया गया  और ट्रक वहॉ से चला गया जिसमे ग्यारह बैग यूरिया शैष था | इसकी भनक भाजपा मंडल अध्यक्ष किसान नेता कॉतिलाल राठौड़ को लगी | उसने इसकी सूचना एसडीएम केसी. ठाकुर को दी | इस पर एसडीएम ठाकुर टीम के साथ सोसाइटी गोडाउन पर पहुँचे | और यूरिया खाद की गीनती करवायी गयी | गिनती मे तीन सौ बैग ही निकले जबकि गोदाम मे पहले का 11 बैग युरिया स्टॉक मे था | कुल तीन न सौ ग्यारह बैग होना थे| गिनती मे तीन सौ बैग ही निकले ग्यारह बैग गायब थे | इस पर कॉतिलाल राठोड़ ने गोदाम को सील करने का अधिकारियो के निवेदन किया और एसडीएम ठाकुर ने गौदाम को सील कर जॉच करने की बात कही। बाद ट्रक मे पडे ग्यारह बैग को जब्त कर स्थानीय प्यापारी एवं ट्रक मालिक भरत माहैश्वरी को सुपुर्दगी मे दिया गया जिसकी ट्रक से खाद आया था | दूसरे दिन 22 दिसम्बर को एसडीएस केसी. ठाकुर ने जॉच टीम मे सहकारिता विभाग के आडिर्टर श्याम क्षत्रीय, नोडल अधिकारी सुरेश वागे, हल्का पटवारी रामेश्वर की टीम को जॉच हेतु भेजा जॉच मे ग्यारह बैग युरिया कम पाया गया |

इनका कहना – लेम्पस प्रबंधक महेन्द्रसिह ने बताया कि हमारे पास चालान 15 टन (तीन सौ बैग ) का आया और युरिया 14.4.50 ( 289 ) बैग ही उतारा गया गया है | और हमने उतने की प्राप्ति रशीद दी है शैष 11 बैग के लिये ट्रॉसर्पोटर को पत्र लिख कर उससे वसुलने का काम करेंगे |

कांतिलाल राठोड़ का कहना है- सरकार किसानो के हित मे काम करती हुवे समय-समय पर खाद,बीज पहुचाती है मगर बिचौलियो कि मिली भगत से किसानो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है | इसकी निष्पक्ष जॉच होना चाहिये और इस प्रकार किसानो का हक छिनने वालो पर कार्यवाही होना चाहिये |

ट्रक मालिक भरत माहैश्वरी का कहना है कि मेरी ट्रक से युरिया खाद सोसायटी के गौदाम मे माल खाली हो रहा था | तभी शिकायत कर्ता आया और विवाद करने लगा इस ड्रायवर गाड़ी पुरी खाली नही की और वहा से लाकर दुकान के सामने खड़ी कर दी थी | शैष युरिया बैग सुबह खाली कर देंगे | इस पर शिकायत कर दी है जो निराधार है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.