शाह वली नूरानी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में जुटे जायरीन, अलसुबह तक चला कव्वाली का दौर

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
हजरत शाह वली नूरानी रहमतुल्ला अलैह उर्स स्थानीय हथनी नदी पर दोपहर 2 बजे कुरानख्वानी का आयोजन के साथ शुरू हूआ। उसके बाद शाम 5 बजे स्थानीय मस्जिद चौक से चादर शरीफ का जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए बाबा के आस्था ने पर पहुंचकर बाबा के आस्ताने पर चादर पेश की गई। आस्ताने औलिया पर देश में अमन-चैन, भाईचारे की दुआ मांगी गई। रात्रि 9 बजे से महफिले सिमां (कव्वाली) का आयोजन हुआ जिसमें सलीम अल्ताफ जावरा और औरंगाबाद के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल अपने एक से बढक़र एक कलाम पेश किए ‘खूब झूमे नबी के दीवाने‘ जायरीनों ने पूरी की अपनी मन्नत खुशनुमे सुहाने मौसम के साथ इत्र की खुशबू की महकके बीच सूर और ताल की से संगत मिलाती कव्वाल पार्टी, सूफी संतों और हर कलाम पर कव्वाल पर नोट लुटाते नजर आए। यह नजारा था और हजरत शाह वर्ली नूरानी रेहमतुल्लाह अलैह का 11वें सालाना उर्स मुबारक का। सोमवार को रात सरकार के दरबार में महफिल ए समां अपने शबाब पर रही। पहले मप्र के सलीम अल्ताफ कव्वाल पार्टी ने मंच संभाला। और हम्द की पेशकश के साथ महफिल ए समां का आगाज किया। इसके बाद महाराष्ट्र की मोहतरमा परवीन तबस्सुम ने मंच संभालकर अपने कलाम पेश किए। उन्होनें ऐसा माहौल खड़ा कर दिया कि हर आशिकाना रसूल झूम उठा। उन्होनें ख्वाजा गरीब नवाज की शान में सुनाते हुए कहा कि फर्क है कि हम हिंदुस्तानी है। तो पांडाल तालियों से गूंज उठा। कव्वाल पार्टी एक के बाद एककलाम पेश करते चले गए और भी जमकर नजराना लुटाया। उन्होंने कलाम सुनाते हुए कहा उनके करम से मेरी कुर लुत्फ जिंदगी, गुजरा हूं मैं’ पर खूब दाद मिली। उन्होंने तिरंगे की शान में कलाम पेश कर देशभक्ति का संचार किया। इसके बाद प्यारे नबी की शान में नात ए रसूल और फिर कव्वाली पेश की। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक उन्होंने मंच संभाला। रात करीबन 2 बजे के बाद गजलों का दौर शुरू हुआ, जिंदा है वो तमन्ना तुम्ही तो हो, वतन के नाम पर पेश किया कलाम ‘हाथों में गीता रखेंगे सीनों में कुरआन रखेंगे, मेल बंटे इंसानियत का वही धरम इमान रखते हैं भाईचारे का अमन की एक अजान रखेंगे पर लोगों से खूब दाद मिली। संचालन फिरोज सागर ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में जोबट, नानपुर, भाभरा, आंबुआ, अलीराजपुर सहित कई जगहो से जायरीन कव्वाली की महफिल सुनने के लिए यहां पहुंचे थे। उर्स कमेटी ने सभी का तहेदिल से आभार माना है।
यह रहे मौजूद
महफिले सिमां में विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, कमेटी के अध्यक्ष मदन लड्ढा, जिला हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाकीजा, सरपंच पति भारतसिंह, भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश राठौड़, पूर्व अध्यक्ष गणपत राठौड़ मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.