शासन के निर्देशों का पालन कर सभी त्योहार मनाएं : तहसीलदार निर्भयसिंह

0

विजय मालवी ,बड़ी खट्टाली

आगामी दिनों में नवरात्रि दशहरा व ईद मिलादुन्नबी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार आने वाले हैं। यह त्यौहार शासन की गाइडलाइन अनुसार आयोजित किए जाए। यह मंशा  कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव की है। चल समारोह प्रतिबंधित है।माँ दुर्गा मूर्ति की स्थापना और रावण दहन भी शासन के निर्देश एवं गाइडलाइन के अनुसार ही मनाना है। रावण की ऊंचाई 21 फीट से अधिक नहीं होना चाहिए साथ ही रावण दहन कार्यक्रम में अधिक लोग एकत्रित नहीं होना चाहिए नाही । बड़ी खट्टाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि यह वर्ष काफी चुनौती भरा है।

सभी को शासन के निर्देश एवं आदेश का पालन करना चाहिए आप ने कहा कि यह पहला अवसर है। जब किसी को त्यौहार मनाने के लिए शासन को कदम कड़े उठाना पर मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन यह मजबूरी सभी की सुरक्षा के लिए है। इस अवसर पर निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी श्यामवीर सिंह नरवरिया काफी सक्रियता एवं मुस्तैदी से जोबट अनुविभाग में कार्य कर रहे हैं। जो प्रशंसनीय हैं इस अवसर पर चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राठौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि में समय अनुसार ही पांडाल में गरबे आयोजित करें जिसमें भीड़ ना हो। इस अवसर पर सोबरनसिंह पाल, पटवारी नितेश अलावा, सरपंच पति भरतसिंह डुडवे, रमेश मेहता, सुल्तान खत्री, विजय मालवी,जयेश मालानी, अशोक हिंदुस्तानी, चैनसिंह डावर ,मुकेश राठौड़ ,घनश्याम राठौड़, सलीम बाबा ,सहित विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि गण व ग्रामीण उपस्थित थे इस अवसर पर सुल्तान खत्री ने कहा कि हम लोग भाईचारे से सभी त्यौहार मनाते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि इस कस्बे में हिंदू मुस्लिम की एकता वास्तव में प्रशंसनीय है। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया आभार प्रदर्शन चौकी सोबरनसिंह पाल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.