शासन के नियमों का पालन कर ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाए समाजजन : सूफी रमीज चिश्ती

0

अलीराजपुर
मेम्बर ऑफ ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड हजरत सूफी रमीज बाबा चिश्ती ने बताया कि बुधवार को चांद न दिखने पर मुसलमान 30 रोजे रखे। इसलिए 14 मई बरोज जुमा को ईदुल फितर की नमाज शासन और प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाई जाएगी। इस दौरान तयशुदा 5 लोग ही मस्जिद अदा करेंगे। मुस्लिम धर्मावलंबी अपने घरो में ईद की नमाज़ के बदल में चार रकअत नमाज शुक्राना की एक सलाम से अदा करेंगे। और ईद दिन दुआ करे अल्लाह हमारे मुल्क से हमारे प्रदेश से हमारे जिले और शहर से कोरोना वायरस का खातमा फरमाये सबको अच्छी सेहत अता फरमाए। चिश्ती साहब ने संक्रमण से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत समाजजनों को दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.