शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन

0

 अलीराजपुर लाइव के लिए ” पियुष चंदेल ” की रिपोर्ट-        शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर मे 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत प्रथम दिन खेल प्रतियोगिता और अंतिम दो दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव के शुभारंभ अवसर पर आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान, सयुंक्त कलेक्टर सोलंकी और न.पा. उपाध्यक्ष मकु परवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। अपने उदबोधन मे विधायक श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थी अपनी पढाई पर ध्यान दे और अपने भविष्य के बारे में सोचे। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि नशाखोरी से दूर रहे और अपने गांव के लोगों को भी इस से दुर रहने के लिए प्रेरित करे और सोशल मीडिया की बुराइयों से दुर रहे। संयुक्त कलेक्टर श्री सोलंकी ने कहा कि वार्षिक उत्सव प्रतिभाओ को निखारने का मंच है। प्राचार्या अल्पना बारिया ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियो के बारे मे बताया। उल्लेखनीय है, कि विगत 6 वर्षों से म.प्र. के महाविद्यालयों मे छात्रसंघ का गठन नही हो रहा था, जिसके कारण वार्षिक उत्सव का आयोजन भी नहीं होता था, लेकिन इस वर्ष छात्रसंघ के गठन से विद्यार्थियों मे भी वार्षिक उत्सव को लेकर अलग ही उत्साह रहा और विभिन्न प्रतियोगिताओ मे छात्र छात्राओं ने बढ.चढ कर हिस्सा लिया। वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन  नपा अध्यक्ष  सेना पटेल, सोण्डवा महाविद्यालय प्राचार्य डाँ. तिवारी और श्रीकृष्णकान्त बेडिया के आतिथ्य मे पुरस्कार वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.एल. देवडा एवं आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी प्रो. मीना सोलंकी ने किया। इस अवसर पर  महाविद्यालय के प्रो. एनएस भाटी, प्रो. राकेश अवास्या, प्रो.प्रदीप कनेश, प्रो. जितेन्द्र पचाया, प्रो. रमेश भिन्डे, अमित जोशी, सुभाषचंद्र वर्मा तथा छात्रसंघ के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.