शासकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

0

  पियुष चन्देल, अलीराजपुर

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं वर्ल्ड बैंक परियोजना के सयुंक्त तत्वावधान में सत्र 2017-18 के पास आउट छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक डॉ शीला शुक्ला, विशेष अतिथि महाविद्यालय के सेवानिवृत्त डॉ. कयामुद्दिन पठान व शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा के प्राचार्य डॉ. भुपेन्द्र तिवारी थे, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अलीराजपुर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अल्पना बारिया ने की।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि रोजगार संबंधी कोई भी अवसर हो उसका लाभ अवश्य उठाये क्योकि कोई भी कार्य छोटा या बडा नही होता हर लक्ष्य को पाने के लिये कठोर परिश्रम की आवश्यकता होती है। विशेष अतिथियों ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में प्रयत्नशील रहे, यद्यपि सफलता का कोई संक्षिप्त मार्ग नही होता तथापि यह निरंतर प्रयास से ही प्राप्त होती है। वर्ल्ड बैंक परियोजना के विशेषज्ञ एवं सूत्रधार डॉ रमेश भिण्डे ने वर्ल्ड बैंक परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुवे स्टुडेन्ट ट्रेकिंग के महत्व को समझाते हुवे पूर्व छात्रों से कहा कि आगामी समय में इस योजना में विद्यार्थियों की कॅरियर रूचि अनुसार विशेषज्ञों को आमंत्रित कर कार्यशालाए आयोजित की जावेगी।
इस ट्रेकिंग कार्यक्रम से पाया की 40 प्रतिशत पूर्व छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, 40 प्रतिशत आगामी उच्च अध्ययन, 2 प्रतिशत कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण, 5 प्रतिशत स्वरोजगार एवं 13 प्रतिशत रोजगार तलाश रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ. बारिया ने कहा कि महाविद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु समय-समय पर विशेषज्ञों की कक्षा आयोजित कर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु सतत् प्रयासरत है, साथ ही पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने स्मार्ट फोन का उपयोग अपने जॉब सर्च एवं पढाई में ही कर एक सफल एवं प्रतिष्ठित नागरिक बनकर इस संस्था को गौरवान्वित करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुये कॅरियर सेल प्रभारी डॉ. विरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि विश्व बैंक परियोजना से सेल और अधिक मजबुत होगा जिससे आगामी वर्षो में विद्यार्थियों को न केवल उनके कॅरियर की जानकारी प्राप्त होगी बल्कि रोजगार तलाशने एवं प्लेसमेंट कि दिशा में भी कार्य होगा। पूर्व छात्र असद ने अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों को बताया कि वे अनुशासित होकर अध्ययन करें तथा इस संस्था का नाम रोशन करे। आभार प्रदर्शन करते हुए प्रो. एस.एस. मौर्य ने कहा कि किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त करने से ही सफलता अर्जित नही होती बल्कि समय प्रबंधन, सही दिशा एवं उचित मार्गदर्शन से ही कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. उर्मिला डाँगी, प्रो. मीना सोलंकी, डॉ. प्रदीप कनेश, डॉ. राकेश अवास्या, डॉ. कलम चौहान, प्रो. जितेन्द्र पचाया, डॉ. सुभाष वर्मा, के.के. बैरागी एवं बडी संख्या में पूर्व छात्रों के साथ इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मिडियाकर्मी सम्मिलित हुये।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.