शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ

चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार “राष्ट्रीय शिक्षा नीति और व्यावसायिक पाठ्यक्रम” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शोधार्थियो व विद्यार्थियों का स्वागत महाविधालय के प्राचार्य डॉ एस.एस. डोडवे द्वारा किया गया । वेबीनार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप डॉ जे.सी सिन्हा प्राचार्य अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ अल्पना बारिया प्राचार्य क्रांतिकारी शहीद छितूसिंह किराड शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर

उपस्थित रहे । विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित डॉ देवेंद्र मुझाल्दा प्रोफेसर माधव विश्व विद्यालय पिंडवाड़ा सिरोही राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम वर्तमान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भूमिका के संदर्भ में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । द्वितीय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

Comments are closed.