शासकीय महाविद्यालय को बनाया इग्नू का अध्ययन केन्द्र

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
====== 

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर की प्रभारी प्राचार्य डॉ.अल्पना बारिया और इग्नू केन्द्र के समन्वयक डॉ. चंद्रसिंह कनेश ने यह जानकारी दी कि आदिवासी अंचल के महाविद्यालय को इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय ओपन विश्वद्यालय नई दिल्ली का अध्ययन केन्द्र खोले जाने की अनुमति प्राप्त हुई है । इस अध्ययन केन्द्र पर डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स का अध्यापन और परीक्षायें आयोजित की जावेगी ।
कोर्स इस प्रकार है, कला संकाय में स्नातक (बी.ए.) स्नातक उपाधि प्रारंभिक कार्यक्रम (बी.पी.पी.), समाजकार्य और आपराधिक न्याय प्रणाली में प्रमाण-पत्र (सी.एस.डब्ल्यू.सी.जे.एस.), प्रयोजनमूलक अंग्रेजी में प्रमाण पत्र (बेसिक लेवल) सी.एफ.ई. द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी शिक्षण में प्रमाण पत्र (सी.टी.ई.), प्रयोगशाला तकनीक में प्रमाण पत्र (सी.पी.एल.टी.), ग्राम विकास में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पी.जी.डी.आर.डी.) इत्यादि संचालित होंगे । अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. चंद्रसिंह कनेश ने यह भी जानकारी दी कि जनवरी 2019 से शुरू होने वाले सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इन कोर्सेस के लिये आप ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं । ऑनलाईन अप्लाई इग्नू की वेबसाईट onlineadmition.egnue.nic.in से किये जा सकते हैं। एडमिशन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2018 से शुरू हो चुकी है, जो 15 जनवरी 2019 तक चलेंगी । इन कोर्सेस के बारे में पूरी जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइड के होम पेज पर उपलब्ध है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.