शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 7 करोड़ 84 लाख 70 हजार की लागत से सी ब्लॉक छात्रावास का निर्माण कार्य का विधायक कांतिलाल भूरिया ने किया भूमिपूजन

0


झाबुआ । नगर में स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर ने बहु प्रतिक्षित छात्रों की मांग को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के अथक प्रयास के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ दौरे पर पॉलिटेक्निक कॉलेज को परिसर में छात्रावास के निर्माण की सौगात दी थी। बुधवार को पूर्वान्ह साढे 11 बजे बजे क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पेटलावद विधायक बालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया पीआईओयू के अधिकारी नरेंद्र मंडलोई एवं प्राचार्य गिरीश गुप्ता की विशेष उपस्थिति में मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मंत्रोचार के साथ विधिवत भूमि पूजन किया तथा गेती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रसादी का वितरण किया गया पूजन पंडित प्रदीप भट्ट ने संपन्न करवाई। इस बारे में पीआईओ के इंजीनियर नरेंद्र मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन 250 बच्चों के लिए बनाया जाएगा इसकी लागत आठ करोड करीब है । इसकी निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन इकाई लोक निर्माण विभाग झाबुआ है। छात्रावास का निर्माण निर्माण अवनी कंस्ट्रक्शन राजकोट गुजरात द्वारा किया जावेगा जिसकी अनुबंध समय अवधि 18 माह होगी। लेकिन हम लोग इसे जल्दी 1 साल के अंदर पूरा करने की कोशिश करेंगे। यह निर्माण कार्य 3510 वर्ग मीटर में होगा इस छात्रावास में ग्राउंड फ्लोर प्रथम तल एवं द्वितीय तल होगा हर फ्लोर में रूम 3 सीटर के होंगे। इसमें दो स्टेयर केश एक मल्टीपरपज हॉल एवं चार टॉयलेट निर्माण का प्रावधान होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत पीआईओ के अधिकारियों एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों को लोगों की शिक्षा के देने का प्रयास करती है कांग्रेस शासन में हमने जगह-जगह स्कूल कॉलेज छात्रावास एवं शिक्षा से संबंधित भवन का निर्माण करवाया है। हम चाहते हैं कि बच्चों को अच्छी व तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो। हम बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा देने के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहेंगे छात्रों को भी चाहिए कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अपने माता पिता अपने नगर वह अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करें। देखने में आया है कि कुछ छात्र गलत संगत के कारण अपराधी कार्यों में लिप्त हो जाते हैं तथा अपना भविष्य बर्बाद करते हैं। उन्होंने नसीहत दी कि भविष्य में आप ऐसे छात्रों से दूर हैं और उसकी सूचना अपने संबंधित प्राचार्य को देवें जिससे कि आप गलत संगत ना पड़े। श्री भूरिया ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह छात्रावास का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा तथा पूरा होने पर हम पुन: आप लोगों के बीच में होंगे तथा आप की कठिनाइयों और भी जो भी कठिनाई आओगे उसे हम दूर करने का प्रयास करेंगे । इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य गिरीश गुप्ता ने कहा कि झाबुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलना से कई छात्रों का भविष्य उज्जवल हुआ है , यहां पर अच्छी शिक्षा दी जाती है तथा छात्रों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र इलेक्ट्रिसिटी का काम स्वयं करते हैं विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि की हम चाहते हैं कि आप लोगों का भविष्य हमेशा उज्जवल बने तथा आप इस मन लगाकर पढ़ाई करें एवं देश और प्रदेश में झाबुआ जिले का नाम रोशन करें श्री भूरिया ने कहा कि कांतिलाल भूरिया हमारे नेता की सोच है कि यहां के छात्र पढ़ लिख कर आगे बढ़े और तक निश्चित तकनीकी शिक्षा प्राप्त करें तथा अपना भविष्य स्वयं बना स्वयं बनाएं पेटलावद विधायक बालसिंह मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हमेशा नीति रहेगी लोगों को शिक्षित किया जाए इसके लिए जितने भी प्रयास संभव सकते कांग्रेस पार्टी करने के लिए कृत संकल्पित है। आज झाबुआ जिले में हमारे नेता भूरिया जी के अथक प्रयास के चलते झाबुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं अन्य कॉलेज सौगात में मिले हैं। रहने के लिए अच्छे छात्रावासों की व्यवस्था की गई है अत: आपसे आशा है कि आप भी पढ़ लिखकर अपना भविष्य बनाए। युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि मैं इस महाविद्यालय में कई बार आया हूं यहां की हर समस्याओं से में अवगत हूं कैंटीन के समस्या जब आई थी तब हमने मिलजुल कर यह समस्या को सुलझाया था आज हमें जो सौगात मिली है वह निश्चित रूप से आप लोगों के लिए उपयोगी होगी। श्री भूरिया ने आशा व्यक्त की कि झाबुआ जिला शिक्षा का हब बने तथा या हर प्रकार के कॉलेज की सुविधा प्राप्त हो। भविष्य में जल्द ही लॉ कॉलेज खुलने वाला है इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जगह उपलब्ध हो चुकी है तथा समय-समय पर शिक्षा के लिए जो भी कदम उठाने पड़े हम लोग हमारे विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के साथ मिलकर उसे पूरा करेंगे। श्री भूरिया ने कहा कि सरकार का काम सुविधा देना है किंतु आप का कार्य मन लगा कर पढ़ाई करना है आपका भविष्य जिससे कि आपका भविष्य उज्जवल हो हम ऐसी कामना करते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र सुखराम ने भी अपना उद्बोधन अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि जिस कॉलेज में हम लोग मन लगाकर पढ़ाई करते हैं तथा यहां पर जो सुविधा है उससे हम संतुष्ट हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज महाविद्यालय को छात्राओं की जो बात हुई है उसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं साथ ही भविष्य में आपकी जो भी समस्या होगी उसे हम लोग मिलकर पूरा करने की कोशिश करें इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ,प्रोफेसर डॉ एस के चंदेल डॉ प्रशांत राजेंद्र तिवारी मदनसिंह सतीश कोरी, कामना मैडम, मनीष व्यास, बलवीरसिंह सोहेल ,गोपाल शर्मा रशीद कुरेशी अविनाश डोडियार, वसीम सैयद, बंटी डामोर ,हेमेंन्द्र कटारा, विनय भाबर, रामला गुंडिया ,विक्रम मेडा सहित महाविद्यालय के पदाधिकारी छात्र छात्र उपस्थित थे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.