शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ आगाज

0

रितेश गुप्ता, थांदला

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर , अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी नगीन लाल शाह, विशेष अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, सुधीर भाबर, श्रीमंत अरोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात स्कूल स्टाफ द्वारा अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के गेंदाल डामोर ने कहां बच्चों को अपना लक्ष्य पूर्व से निर्धारित करके पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ पढ़ाई करनी होगी, ताकि वह जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर अपना व अपने माता-पिता का साथ ही स्कूल व नगर का नाम रोशन कर पाएंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं नगीन लाल शाह ने कहा कि गुरु हमेशा सन्मार्ग दिखाते हैं और विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वह उसी सन्मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें वह जिस आशा व विश्वास के साथ माता पिता ने आपको स्कूल भेजा है उस पर खरे उतरे । कार्यक्रम के विशेष अतिथि मनीष बघेल ने छात्राओं से पूरे उत्साह के साथ वार्षिक उत्सव में भाग लेने हेतु उत्साह वर्धन किया व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम के दौरान बिना मानदेय लिए सेवानिवृत्ति के पश्चात भी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही चंद्रकला गाडन कार्तिक द्वारा सम्मान किया गया। स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रतिवेदन का वचन प्रभारी प्राचार्य एस कुमार द्वारा किया गया । अवसर पर छात्राओं द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, दुरव्यसन एवं बाल विवाह पर फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान द्वारा एवं आभार छात्र अध्यक्ष रवीना पारगी एवं शिक्षिका स्वाति आचार्य द्वारा किया गया। वार्षिक उत्सव के समापन के पश्चात सभी छात्राओं को नगर में चल रहा है सर्कस को अतिथियों की ओर से दिखाया जाएगा ऐसी घोषणा मंच से की गई। आज 1 जनवरी को वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी जाएगी वह 2 जनवरी को विधायक वीर सिंह भूरिया के मुख्य आतीथ्य में समापन समारोह संपन्न किया जावेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.