फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
बरझर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सामलाकुंड में बुधवार सहकारी समिति की उचित मूल्य की दुकान में शटर के तीन ताले तोडक़र गेहूं, चना व चावल के करीब 81 कट्टे एक वाहन में भरकर चोरों का गिरोह रफुचक्कर हो गया। बरझर कस्बे की सहकारी समिति की उचित मूल्य की शासकीय दुकान पर मंगलवार मध्य रात्रि गाड़ी लेकर आए बदमाशों ने चैनल गेट के तीन ताले तोडक़र गेहूं 50 किलो के 81 कट्टों में 23 क्विंटल 84 किलो, चावल 4 क्विंटल 34 किलो व चना 11 क्विंटल 90 किलो चोरी कर ले गए। इन अनाज का बाजारी मूल्य के मुताबिक चना 40 रुपए किलो के हिसाब से 47 हजार 600 रुपए की चोरी व गेहूं 19 रुपए किलो से 45 हजार 296 रुपए चावल 12 रुपए के हिसाब से 5 हजार 200 रुपए की चोरी हुइ, जो इस तरह अनाज की कीमत करीब 1 लाख 3 हजार की चोरी कर बदमाश हाथ साफ कर गए।
चोरों के हौसले बुलंदी पर
अक्सर बरझर क्षेत्र मे चोरी होने की वारदात बरसात के मौसम में होती है, परन्तु इस बार बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वही बरझर-गागेडी गुजरात मार्ग के सामालाकुंड सडक़ पर जहां आवागमन अनवरत चलता रहता है, वहां सडक किनारे चार पहिया वाहन खडा कर करीब 81 कट्टे अनाज के लेकर रफूचक्कर हो गए, जबकि कुछ ही दूरी मकान होने के बावजूद बदमाश बेखौफ वाहन लेकर व ताले तोडक़र अनाज चुरा ले गए जो बरझर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े करता है।
चौकी प्रभारी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
उचित मूल्य की दुकान पर चोरी होने की खबर पुलिस चौकी प्रभारी अजय वास्कले को लगी वैसे ही मौके पर पहुंचकर चौका मुआयना किया। साथ ही सहकारी संस्था मैनेजर कैलाश कायथ व सामलाकुंड दुकान सेल्समैन लालसिंह चौहान पुलिस चौकी पहुंच कर दुकान में चोरी हुआ अनाज की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मंगलवार को ही किया अनाज का वितरण-
सामलाकुंड सहकारी दुकान से सेल्समैन लालसिंह चौहान ने गेहूं, चावल एवं चाने का वितरण किया था। खास बात है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली बार चने का वितरण उपभोक्ताओं को करने के लिए चना कल ही दोपहर में गाड़ी से वेयर हाउस जोबट से आया था और मुश्किल से कुछ उभोक्ताओं को चना मिल पाया। ऐसे में क्या अन्य उभोक्ताओं को इस माह केसे चना दे पाएंगे।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।