शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यार्थियों ने की सहभागिता

0

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। ग्रामीण प्रतिभाओ को शिक्षा के पर्याप्त अवसर व उत्कृष्ट शिक्षा मिले इस उद्देश्य से “चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है” के ध्येय वाक्य को लेकर शारदा विद्या मंदिर के शिक्षक विगत दो माह से इस परीक्षा को लेकर गांव-गांव सम्पर्क कर रहे थे।

यह परीक्षा कक्षा 3री, कक्षा 6टी, कक्षा 9वी मे प्रवेश हेतु आयोजित की गई। विद्यालय के स्टॉफ मे एक जूनुन था कि इस परीक्षा मे गांव का हर वो बच्चा बैठे जो पढ़ना चाहता है। उनकी मेहनत रंग लाई और आज विद्यालय में कक्षा 3री हेतु 23, कक्षा 6टी हेतु 37, कक्षा 9वी हेतु 110 विद्यार्थियो ने शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा मे सम्मिलित होकर यह प्रमाणित कर दिया कि अवसर मिलने पर वो अपनी योग्यता प्रदर्शित करने मे पीछे नहीं हटते। परीक्षा का समय 11:00 का था लेकिन बच्चे 9:00 बजे से विद्यालय पहुंचने लगे थे। उक्त परीक्षा के परिणाम कल दोपहर 1:00 बजे घोषित किये जाएंगे।

जो विद्यार्थी 90% अंक लाएंगे वे शारदा विद्या मंदिर में नि: शुल्क पढ़ेंगे, उससे कम अंक लाने पर क्रमशः 70%, 40% व 15% शुल्क मे छूट का लाभ ले पाएंगे। परीक्षा के सफल आयोजन में राजेश चौहान, देवेन्द्र व्यास, सतीश लाखेरी, रितेश शर्मा, साक्षी श्रीवास, राहुल गुप्ता, अरुण प्रजापत आदि कि भूमिका सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.