शांति समिति की बैठक में अतिक्रमण, अवैध शराब-अतिक्रमण का मुद्दा उठा

0

जीवनलाल राठौड़, पेटलावद
पुलिस थाना परिसर में गुरुवार शाम 6 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम हर्षल पंचोली और एसडीओपी स्टेला सुलिया के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणेशोत्सव, देव झूलनी एकादशी, अनंतचर्तुदशी और मोहर्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसडीएम ने चुनाव को देखते हुए भी विशेष हिदायते दी। इसके साथ ही नागरिकों ने अतिक्रमण,यातायात व्यवस्था और मवेशी को लेकर भी मामला उठाया।
ठेकेदार स्वयं परिवहन कर पहुंचाता है शराब-
एसडीएम पंचोली ने कहा कि अवैध शराब की दुकान पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नागरिक अपने नाम बताए बिना पुलिस की मदद कर सकते है.बेत्र में हर गली मोहल्ले में अवैध शराब बिकने की बात नागरिकों ने उठाई। नागरिकों ने बताया कि ठेकेदार के वाहनों से ही घर घर अवैध रूप से शराब पहुंचाई जाती है। इस पर एसडीएम ने कहा कि ठेकेदार को शराब परिवहन करने का अधिकार नहीं है। इसके लिए नागरिक हमें सहयोग प्रदान करे। इस प्रकार यदि कोई शराब का परिवहन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी सुलिया ने कहा कि नागरिक हमें सूचना दे, हम कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स नहीं लगाए जाए। हुटर वाहन का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज आवजा में डीजी चलाना प्रतिबंधित है इसके लिए पहले अनुमति ली जाए। चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग सख्त है। बैठक में एसडीओपी सुलिया ने बताया कि हमें आगामी त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाना है। इसके लिए हमें शांति व्यवस्था के लिए जनता का सहयङ्क्षग अपेक्षित है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।
अतिक्रमण व यातायात का मुद्दा रहा हावी-
बैठक में नागरिकों ने यातायात की अव्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर शिकायते की और व्यवस्था सुधारने की मांग की। प्रशासन की ओर से कार्रवाई करवाने की मांग की गई, जिस पर एसडीओपी सुलिया ने योजना बनाकर जल्द ही कार्रवाई की बात कहीं। नगर में व्यवस्था सुधारने के लिए सभी ने सहयोग प्रदान करने की बात कहीं। इस मौके पर तहसीलदार मुकेश काशिव, थाना प्रभारी नरेंद्र वाजपेयी,नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा,पटवारी हिम्मत देवलिया सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार और आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.