विजय मालवीय, खट्टाली
अलीराजपुर के गौरवशाली इतिहास का एक पन्ना सोरवा से लिखा गया था जब 18वी सदी में अंग्रेजो के दमन के आगे आदिवासियों को भूखे रहने पर मजबुर कर दिया था,अंग्रेजी हुकूमत ने लगान के नाम पर ज़मीन छीनने का काम चालू कर दिया था तब सोरवा के योद्धा छितुसिंह किराड़ ने अंग्रेजो के खिलाफ जंग का आव्हान कर दिया था और काफी हद तक अंग्रेजो को अलीराजपुर क्षेत्र से दूर रहने पर मजबुर कर दिया था।अभी तक इनके इतिहास से अंजान आदिवासी समाज को नई पीढ़ी द्वारा रचनात्मक कार्य करते हुए निशुल्क कोंचिंग बोर्ड परीक्षा 8वी एवं 10वी की तैयारी हेतु दी जा रही है।
_ग्राम पंचायत खट्टाली के नए भवन में जिला प्रशासन की मदद से अलीराजपुर जिले के शिक्षा स्तर के सुधारने की दिशा में ये एक शानदार पहल है जिसमे बोर्ड परीक्षा के 3 महीने पहले आदिवासी बेरोजगार युवाओं द्वारा अपना कीमती समय खट्टालि आने वाले छात्रों के लिए देने का निर्णय लिया और निःशुल्क कोचिंग पढ़ाने ओर परिणाम सुधारने का संकल्प लिया। कोंचिंग का नाम छितु किराड़ रखने का मकसद छुपे इतिहास से अवगत करवाना बताया जिसका सन्चालन-भारत मौर्य,कैलाश सोलंकी करेंगे सहयोगी जितेंद्र मौर्य,राकेश चौहान, सुरेंद्र चौहान,लालसिंह चौहान,नवीन,भदू मौर्य,केरम जमरा है। इस कोचिंग क्लासेस के लिए अभी तक 100 छात्रों ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है जिन्हें पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक-नानपुर, जोबट से आएंगे और समय समय पर प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन मिलते रहेगा। कोचिंग का शुभारंभ कल 3 जनवरी प्रातः 10 बजे से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिल राठौर के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।साथ मे BEO श्रीवास्तव,खट्टाली पंचायत सरपंच,सचिव,पत्रकार,जनप्रतिनिधियों के साथ आम जन ओर छात्र शामिल होंगे।
)