शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के अध्यक्ष गोविन्द भयड़िया गणतंत्र दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित

0

आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले के अग्रणी सामाजिक संगठन ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति’ के माध्यम से मानवता की सेवा कर रहे गोविन्द भयड़िया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता लाने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उन्हें आगामी 26 जनवरी को प्रदेश की राजधानी में सम्मानित किया जाएगा।

26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भोपाल स्थित ‘लोक भवन’ में आयोजित राज्य स्तरीय स्वागत समारोह में भयड़िया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यहाँ उन्हें उनके द्वारा समाज के प्रति समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

हजारों यूनिट रक्तदान का संकल्प: ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति’ के बैनर तले गोविन्द भयड़िया और उनकी टीम ने आलीराजपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाई है। आपातकाल में मरीजों की जान बचाने के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराने और रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन में समिति का जिले में अतुलनीय योगदान रहा है।

समिति और जिले के लिए गौरव का क्षण: संस्था के सदस्यों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरी ‘शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति’ के समर्पण की जीत है। गोविन्द भयड़िया की इस उपलब्धि से जिले के युवाओं में सेवा का नया उत्साह देखने को मिल रहा है। भयड़िया ने इस सम्मान का श्रेय अपनी पूरी टीम और जिले के रक्तदाताओं को देते हुए कहा कि, “शहीद चंद्रशेखर आजाद की धरती पर हमारा संकल्प है कि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए। यह सम्मान हमारे सेवा पथ को और मजबूती प्रदान करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.